विशेष

डर सबको लगता है – इस लेख को पढ़िए और बताइए कि इनमें से आपको कौन सा वाला फोबिया है !

चाहे इंसान अंदर से कितना ही मजबूत क्यों ना और वो भले ही सबसे ये कहता हो कि उसे किसी से डर नहीं लगता, लेकिन डर एक ऐसी चीज है जो हर इंसान के अंदर किसी ना किसी कमजोरी के रुप में मौजूद है.

अधिकांश लोगों के दिमाग में हमेशा किसी ना किसी बात का डर बना ही रहता है. जिसके बारे में सोचकर या उस डर से सामना होने पर वो बूरी तरह से घबरा जाता है.

हालांकि किसी खास किस्म के डर को फोबिया के नाम से जाना जाता है यानी एक इंसान को किसी एक खास चीज से डर लगता है तो समझ लीजिए कि वो फोबिया से पीड़ित है.

अगर आपको भी किसी खास किस्म का डर हमेशा सताता है लेकिन आपको अपने उस डर का नाम नहीं पता है तो चलिए हम आपको आपके डर से रूबरू कराते हैं और बताते हैं कि आपको कौन सा वाला फोबिया है.

फोबिया जो आपको डराता है  – 

1- नैक्टोफोबिया

वैसे ज्यादातल लोगों को अंधेरे से डर लगता है अपने आस-पास अंधेरा देखकर उनका जी घबराने लगता है. सामान्य तौर पर अधिकांश लोगों में दिखनेवाले इस डर को नैक्टोफोबिया के नाम से जाना जाता है.

2- पेनोफोबिया

अगर आपके दिमाग में अक्सर किसी अंजान चीज, बात या फिर किसी अंजान घटना का डर बना रहता है. जिसके घटित होने की गुंजाइश ना के बराबर होती है बावजूद इसके आपके मन में किसी अनहोनी का खौफ बना रहता है तो आपके इस डर को पेनोफोबिया कहते हैं.

3- एयरोफोबिया

कई लोगों को उड़ने या फिर ज्यादा ऊंचाई पर जाने से डर लगता है. अगर आप भी किसी ऊंचाई वाले स्थान पर या फिर हवाई जहाज में सफर करने से डरते हैं तो समझ लीजिए कि आप एयरोफोबिया के शिकार हैं.

4- एस्ट्राफोबिया

कई बार बारिश के मौसम में या फिर बेमौसम तेज आंधी चलने लगती है, बादल जोर-जोर से गरजने लगते हैं और बिजली भी चमकने लगती है. मौसम के इस खतरनाक मिजाज को देखकर कई लोग डर जाते हैं. ऐसी स्थिति में पैदा होनेवाले इस डर को एस्ट्राफोबिया कहते हैं.

5- सोमनीफोबिया

कुछ लोग अक्सर इस बात को लेकर घबराते हैं कि कहीं उन्हें अचानक से नींद ना आ जाए. ऐसे लोगों के मन में हर वक्त यही चल रहा होता है कहीं वो सो ना जाएं. इस तरह के डर को सोमनीफोबिया कहा जाता है.

6- मायसोफोबिया

कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि वो ज्यादातर समय सिर्फ साफ-सफाई में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों को अक्सर किसी भी चीज को छूने या कोई काम करते वक्त कीटाणुओं के संक्रमण का भय बना रहता है और यही बात हमेशा उनके दिमाग में चलती रहती है. इस प्रकार के डर को मायसोफोबिया कहते हैं.

7- आर्कनोफोबिया

क्या आपको मकड़ी से डर लगता है इतना ज्यादा डर कि उसे देखते ही चीखने-चिल्लाने या फिर भागने की नौबत आ जाती है, तो आप आर्कनोफोबिया नाम के डर से पीड़ित हैं.

गौरतलब है कि हमारे आसपास कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो इनमें से किसी ना किसी प्रकार के फोबिया से ग्रसित हैं और उनके दिमाग में हमेंशा एक खास किस्म का डर बना ही रहता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago