जीवन शैली

जानिए टैटू मैन विराट कोहली की बॉडी पर बने टैटूज़ का सीक्रेट

विराट कोहली के टैटूज़ का सीक्रेट – विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बैट्समैन तो हैं ही, साथ ही स्टाइल के मामले में भी सब पर भारी पड़ते हैं. विराट सबसे हैंडसम और फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं, लड़कियां तो उनकी एक  झलक पाने को बेताब रहती हैं.

अपनी फिटनेस और लुक पर हमेशा ध्यान देने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी बॉडी पर ढेर सारे टैटू बनवा रखे हैं.

चलिए आपको बताते हैं विराट कोहली के टैटूज़ का सीक्रेट.

विराट कोहली के टैटूज़ का सीक्रेट –

विराट ने ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल पर एक डॉक्यूमेंट्री में हाल ही में अपने शरीर पर बने टैटूज़ के बारे में बताया कि आखिर उनके टैटूज़ का क्या मतलब है. विराट की बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर उनके माता-पिता (सरोज और प्रेम) के नाम का टैटू हिंदी में बना हुआ है.

विराट कोहली भगवान शिव के भक्त हैं इसलिए उनके बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन शिव बने हुए हैं.

बाएं बाजू पर ही शांति और शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री (मठ) का टैटू है.

2008 में कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. वह भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 175वें खिलाड़ी थे, इसलिए उनकी वनडे कैप का नंबर 175 है. इसका भी उन्होंने टैटू बनवा रखा है.

विराट ने ट्राइबल आर्ट भी बनवाया है. यह जनजातीय कला आक्रामकता का रिप्रेज़ेंट करती है और आक्रामक भारतीय कप्तान का यह पहला टैटू है.

विराट के दाएं बाजू में जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना है. विराट नवंबर में पैदा हुए हैं, जिसे वृश्चिक राशि का महीना माना जाता है.

बाएं बाजू पर जापानी समुराई योद्धा का टैटू है. यह जापानी समुराई हाथ में एक तलवार लिए हुए है. विराट इस टैटू को अपना ‘गुडलक’ मानते हैं.

बाएं हाथ के कंधे पर ‘गॉड्स आई’ का टैटू है, जो देखने की शक्ति का प्रतीक है. विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया हुआ है.

ये है विराट कोहली के टैटूज़ का सीक्रेट – विराट के इन टैटूज़ को देखकर साफ पता चलता है कि वो न सिर्फ अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं, बल्कि भगवान में भी उनकी अटूट आस्था है और एक आम इंसान की तरह वो भी गुड और बैडलक को मानते हैं.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago