विशेष

अब किसी के भी झूठ को पकड़े सिर्फ 1 मिनट में, गजब की है ये ट्रिक्स

झूठ को पकड़ने की ट्रिक – आजकल लोग झूठ तो ऐसे बोलते हैं जैसे ट्रेंड बन गया हो.आज न जाने लोग हर दिन सुबह से लेकर शाम तक कितने झूठ बोलते हैं.

लेकिन वे झूठ किसी को हर्ट न करें तो अच्छे हैं. लेकिन अगर आपका झूठ किसी को परेशानी में डाल दें तो वो झूठ बहुत बुरा होता है.

आज की दुनिया में हर कोई आपके सामने झूठ आसानी से बोल देता है और आप उसे पकड़ तक नहीं पाते हैं.

दुनिया में तो कई इंसान ऐसे होते हैं जो कहते हैं मुझे झूठ बर्दाश्त नहीं. लेकिन वे भी खूब झूठ बोलते हैं. इसलिये किसी पर उंगली उठाने से पहले अपनी गिरेबान में झांक लेना जरूरी है. लेकिन कुछ लोगों की आदत में ही शुमार होता है झूठ बोलना .वे अक्सर हर बात पर झूठ बोलते हैं. अक्सर आप ऐसे लोगों से परेशान रहते होंगे. ऐसी सिचुएशन में आप समझ नहीं पाते कि वो इंसान कब झूठ बोल रहा है और कब सच. ऐसे में उनके झूठ को पकड़ने के लिये आज हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं.जिसको अपनाकर आप एक मिनट में उनके झूठ को पकड़ लेंगे.

झूठ को पकड़ने की ट्रिक आपको हम बता रहे हैं उन्हे अक्सर पुलिसवाले, सीबीआई, जज, वकील अपनाते हैं ताकि वे एक बार में ही आरोपी का झूठ पकड़ सकें.

झूठ को पकड़ने की ट्रिक –

१ – झूठ बोले कौवा काटे

इस ट्रिक के लिये पहले आपको उस इंसान के चेहरे, हावभाव और उसकी छोटी-छोटी हरकतों पर ध्यान देना होता है. ये ट्रिक थोड़ी सी कठिन है लेकिन मजेदार है. बस थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत होगी.फिर देखिये कमाल…

२ – आंखों की गुस्ताखियां

लोग अक्सर कहते हैं इंसान की आंखे उसके दिल का आयना होती है. अक्सर जब सामने वाला झूठ बोलता है तो वो आपसे नजरें चुराता है. वो अक्सर झूठ को बुनने के लिये सीधे हाथ वाले दाई ओर और उल्टे हाथ वाला बाई ओऱ देखने लगते है. झूठ बोलते समय वे अपनी पलकों को बहुत तेजी से झपकते हैं. बार-बार आंखों को मलते हैं. बस यहीं आंखों की गुस्ताखियां उसके झूठ को झट से पकड़ लेती हैं.

३ – फेस एक्सप्रेशन

जब इंसान झूठ बोलता है तो उसकी भाव-भंगिमाएं बदलती हैं. अक्सर वे अपने हाथों को छिपाकर रखता है. साथ ही बार-बार अपनी नाक को खुजलाता है. बार बार हाथ से मुंह को ढकने की कोशिश करता है. झूठ बोलते वक्त पैर भी हिलाता है. कोई प्रश्न पर होठों पर जीभ फिराना और होंठ काटना भी झूठ बोलने की निशानी होता है.

४ – सांस से पता

अक्सर जब लोग झूठ बोलते हैं तो वे सांस बहुत तेजी से लेते हैं. उनकी आवाज में रुकावट और गड़गड़ाहट होती है. झूठ बोलते वक्त उनका गला सूखता है. बड़बड़ाना या हकलाना भी झूठ की तरफ इशारा करता है.

५ – पसीना आना

अक्सर कोर्ट में या पुलिस स्टेशन में आरोपी जब झूठ बोलता है तो उसे पसीना बहुत आता है. क्योंकि उस पर शब्दों का तनाव होता है. वह कंधे उचकाता है, कभी पैर पर पैर रखता है, कभी भौंहे उचकाता है. यहीं सब बातें बताती है कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है.

६ – टॉपिक चेंज करना

जब सामने वाला झूठ बोलता है तो वो उस बात से मुंह फेरना पसंद करता है.ताकि उससे उस टॉपिक पर बात नहीं करनी पड़े.इसलिये बार-बार टॉपिक चेंज करने की कोशिश करता है और कभी-कभार तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को सिद्ध कर देता है. कहता है यार ये बार-बार क्यों पूछ रहे हो?

ये है झूठ को पकड़ने की ट्रिक – तो अब आप समझ गये होंगे कि कि आप किसी इंसान के झूठ को कैसे आसानी से पकड़ सकते हैं. तो अब फ्यूचर में कोई आपसे झूठ बोलने की कोशिश करें तो इन तोडू ट्रिक्स को उस पर जरूर आजमाएं.

Deeksha Mishra

Share
Published by
Deeksha Mishra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago