Categories: विशेष

कितना भी पैसा कमा लो, ये 5 चीज़ें कभी नहीं ख़रीद पाओगे! शर्त लगा लो!

खूब पढ़ाई कर ली और अब अच्छी नौकरी या व्यापार में घुस चुके हैं आप|

ढेर सारे पैसे कमाते भी हैं और कमाने की संभावनाएँ भी बहुत हैं! मतलब, पैसे की तरफ़ से ज़िन्दगी में कोई कमी नहीं है! लगता होगा ना कि अब सब कुछ मुमकिन है, जहाँ चाहे जा सकते हैं, जो चाहे हासिल कर सकते हैं, सारी दुनिया को ख़रीद सकते हैं, है ना?

बस यहीं इंसान धोखा खा जाता है! पैसे से हर ऐशो-आराम ख़रीदा जा सकता है लेकिन ज़िन्दगी की सबसे ख़ास ज़रूरतें कभी पैसे से पूरी नहीं होतीं!

आईये बताऊँ ये चीज़ें कभी नहीं ख़रीद पाओगे:

1) शान्ति

पैसा कमाने के लिए आम तौर पर हर कोई शांति का बलिदान करता है| मन हर वक़्त बेचैन रहता है, 4 पैसे आते हैं तो 8 कमाने की चिंता होती है| और कुछ नहीं तो उन 4 को बचा कर रखने में रातों की नींदें उड़ जाती हैं! यानि कि पैसे तो आ जाएँगे, लेकिन मन की शांति का कोई भरोसा नहीं है! तभी तो लोग पैसे कमाकर मैडिटेशन करते हैं और हज़ारों गुरुओं के पास जाते हैं कि मन की शांति को कोई उपाय बताओ!

2) सच्चा प्यार

पैसा का इश्क़ तो झट से मिल जाता है लेकिन सच्चा प्यार, सच्ची मोहब्बत के लिए कितने भी नोट खर्च कर लो, वो नहीं मिलेगा! कारण सिर्फ़ यही है कि मोहब्बत पैसा देखकर थोड़े ही ना होती है, दिल से होती है, दिल की अमीरी से होती है!

3) दोस्ती

ये भी पैसे से नहीं होती, बल्कि दिल से होती है! याद है बचपन के दिन जब दोस्तों के साथ सड़कों पर पतंगे लूटा करते थे या हॉस्टल के एक ही बिस्तर पर 4-4 दोस्त आढ़े-तिरछे होकर सो जाया करते थे? ऐसी दोस्ती के लिए पैसा क्या करेगा?

4) वफ़ादारी

वफ़ादार लोग ज़िन्दगी में आपके व्यवहार से आपको मिलते हैं! पैसे का रौब दिखाकर ना तो आप किसी का ज़मीर ख़रीद सकते हैं और ना ही उनकी वफ़ादारी! सिर्फ़ पैसे का रौब रहा तो जिस दिन आपसे ज़्यादा अमीर आदमी मिल गया, वो लोग उसकी तरफ़ हो जाएँगे! लेकिन जो आपको दिल से अपना दोस्त, मालिक, अपना समझेगा, वो आपकी अमीरी-ग़रीबी देखे बिना आपका वफ़ादार रहेगा!

5) ज़िन्दगी

दिन-रात मेहनत करके पैसे कमाते हैं लेकिन उस पैसे से ज़िन्दगी जीने का वक़्त ही ना हो तो उस पैसे का क्या फ़ायदा? दिन भर मीटिंग्स, यहाँ से वहाँ दौड़ना, देर रात तक काम करना, अपनी मर्ज़ी से ना छुट्टी ले पाना ना कहीं आ-जा पाना, ऐसी भी क्या ज़िन्दगी भला? नोटों के बिस्तर पर कितना सोयेंगे हुज़ूर, नींद भी कच्ची ही आएगी!

तो पैसा कमाओ लेकिन उतना जो आपकी ज़िन्दगी के रास्ते में ना आये, आपके अपनों को आपसे दूर ना करे! मेहनत करो रिश्ते कमाने में, पैसे तो झक मार के आपके पास आ ही जाएँगे!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago