4 – कमल से बनी वैजयंती माला
कमल भले ही कीचड़ में खिलता है लेकिन उसमें कभी भी कोई अवगुण नहीं आता है. इसलिए श्रीकृष्ण सदैव अपने गले में कमल से बनी वैजयंती माला को धारण करते हैं.
यह वैजयंती माला जितनी चमकदार होती है इसके बीज उतने ही सख्त होते हैं इसलिए ये टूटते नहीं हैं जिससे यह सीख मिलती है कि किसी भी अवस्था में टूटे नहीं और हमेशा चमकदार बने रहें.