ENG | HINDI

धुम्रपान करनेवालों! शायद ये 5 चीज़ें आपको धुम्रपान के बुरे असर से बचा सकती है !

smoking-injurious-to-health

क्या आप सिगरेट का सेवन करते हैं?

क्या आप चेन स्मोकर हैं?

अगर हां, तो फिर ये आर्टिकल आपको मद्दे नज़र रखते हुए लिखा गया है.

हम आपके सामने लाए हैं वे कुछ चीज़ें, जिनका सेवन करने से या जिनको अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में शामिल कर के सिगरेट से होनेवाले नुक्सान को आप कम कर सकते हो.

लेकिन एक कडवा सच जान लीजिये, इन चीज़ों में से आप कोई भी चीज़ इस्तेमाल कीजिये, अगर आप फिर भी सिगरेट का सेवन करते रहे तो फिर आपकी ज़िन्दगी खतरे में है.

ये हैं वे 5 चीज़ें जो आपके सेहत का ध्यान रखेंगी, आपके सिगरेट पीने के बावजूद.

1. विटामिन से भरपूर चीज़ों का सेवन करें
हमेश ऐसे फल और सब्जियां खाइए जिनमे विटामिन B, विटामिन C और विटामिन E हो. फल और सब्ज़ियों को सही मात्रा में खाने से सिर्फ धुम्रपान करनेवाले सुरक्षित नहीं रहते, बल्कि अगर कोई भी इन चीज़ों का सेवन करे तो इसमें उसका ही भला है. तो ध्यान रखिए, अपने रोज़ के खाने में गाजर, गोबी, बीट रूट, पालक, वगैरह हमेशा शामिल करें.

vitaminsebharpur

1 2 3 4 5