ENG | HINDI

वो ३ संत जिन्हें माना जाता है दतात्रेय के अवतार

Dattatreia

साईं बाबा

इन्हें कौन नहीं जानता है, बाबा तो विश्व प्रसिद्ध है.

बाबा ने खुद को इस तरह ढाला था कि कोई भी धर्म का इंसान आज भी उनके पास जाने में कभी हिचकिचाता नहीं. बाबा ने वो सिख दी थी, जिनको आज भी उनके भक्त समझ नहीं पाए ना अनुकरण कर पाये. बाबा ने कहा था कि, सबका मालिक एक है. किंतु उनके भक्त और अन्य लोग आज भी धर्म के नाम पर बटे हुए दिखाई देते है. दीक्षा का अनुकरण करना छोड़कर मेरा भगवान और मेरा अल्हा केवल इंसान करता दीखता है.

वैसे बता दू जहाँ बाबा की मूरत स्थापित की है वहा मंदिर बनाया गया है और जिस खंडहर घर में बाबा रहते थे, उसे द्वारकामाई कहते है और मुस्लिम भक्त उसे दरगाह मानते है.

बाबा में सभी भगवान दिखते है उनके भक्तों ने इस लिए उनको दतात्रेय के अवतार भी कहते  है.

saibaba

साईं बाबा (शिर्डी, महाराष्ट्र) : प्रगट काल : 1836 – 15 अक्टूबर, 1918

1 2 3