विशेष

मृत्यु से पहले जानिये ये मृत्यु के संकेत !

मृत्यु जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है.

इसलिए मृत्यु से डरने से कोई फायदा नहीं.

वैसे हम मृत्यु के समय को नहीं जान सकते. लेकिन मृत्यु आने से पहले कुछ संकेत देती है, अगर वो संकेतों को जान ले तो हमें अपने मृत्यु का वक़्त के बारे में पता चल सकता है.

भगवान् शिव के अनेकों नाम मे से एक नाम महाकाल भी है.

शिव सृष्टी के विनाशक भी माने जाते हैं. अर्थात शिव सृष्टी को खत्म करने वाले है.

जैसे देवों के देव महादेव कहे जाते हैं वैसे ही ग्रन्थों में महाग्रंथ शिवमहापुरण को कहा जाता है. इस ग्रंथ में भगवान शिव से संबंधित अनेक रहस्यमयी बातें बताई गई हैं. इसके अलावा इस ग्रंथ में ऐसी अनेक बातें लिखी हैं, जो जीवन और मृत्यु से जुड़ी हुई है. शिवपुराण में भगवान शिव ने माता पार्वती को मृत्यु के संबंध में कुछ विशेष संकेत बताए हैं. जिनसे मनुष्य की मृत्यु के आसार व मृत्यु के बारे में पहले जाना जा सकता है.

ये कौन से संकेत हैं आइए  हम विस्तार से बताते हैं

1.  शिवपुराण में लिखा है कि जब मनुष्य को दिशाओं की जानकारी भूल जाये, मन में बैचेनी छाई रहे, तो उस मनुष्य की मृत्यु 6 महीने में हो जाती है.

2.  शिवपुराण के अनुसार जिस व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश ठीक से दिखाई न दे और चारों ओर काला अंधकार दिखाई दे तो उसका जीवन भी कुछ दिनों के भीतर समाप्त हो जाता है.

3.  जब व्यक्ति को अजीब अजीब परछाई दिखाई दे और वह उन परछाई को देख कर डरते हुए बडबडाने लगे तो कहा जाता है की उसकी मृत्यु निकट ही होने वाली है.

4.  जब कोई व्यक्ति को पानी, तेल और आईने में अपनी परछाई न दिखाई दे – जब कोई अपनी छाया को बिना सर का  देखे – उसको खुद की परछाई नज़र न आये  तो ऐसा मनुष्य एक महीने भी जीवित नहीं रहता.

5.  हर इंसान की नौ इन्द्रियां होती है. यदि उनमे से  मुंह, कान, आंख और जीभ ठीक से काम न करें, तो शिवपुराण के अनुसार उसकी मृत्यु बहुत करीब होती है.

6.  यदि अचानक किसी व्यक्ति का शरीर सफेद या पीला पड़ जाए और लाल निशान दिखाई दें तो समझना चाहिए कि उस मनुष्य की मृत्यु होनेवाली होती है.

7.  किसी व्यक्ति को चंद्रमा और तारे भी ठीक से न दिखाई दें तथा चंद्रमा और  सूर्य के आस-पास का चमकीला घेरा, लाल  या काला  दिखाई दे तो उस मनुष्य की मृत्यु जल्द ही होने वाली होती है.

8 .  त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) में जिसकी नाक बहने लगे और व्यक्ति के मुंह और कंठ बार-बार सूखने लगे तो मान लेना चाहिए कि उसकी आयु समाप्त होने वाली है.

9.  शिवपुराण के अनुसार जिस मनुष्य के सिर पर गिद्ध, कौवा अथवा कबूतर आकर बैठ जाए तो उसकी मृत्यु करीब होती है.

10. जिस इंसान के सारे अंगों में लगातार अंगड़ाई आने लगे और बायां हाथ लगातार एक सप्ताह तक फड़कता रहे, तब उसका जीवन एक मास ही शेष है.

11.  जिसको ध्रुव तारा अथवा सूर्यमंडल ठीक से दिखाई न दे और रात में इंद्रधनुष और दोपहर में उल्कापात होता दिखाई दे उसकी मृत्यु बहुत जल्दी होने की सम्भावना होती है.

12.  जो मनुष्य को अचानक चंद्रमा और सूर्य काले दिखाई देने लगते हैं और संपूर्ण दिशाएं जिसे घुमती दिखाई दे, उसकी मृत्यु कुछ महीने के अंदर हो जाती है.

13.  किसी के गले से अचानक कहराकर घूंटरने की आवाज़ आये तो उसकी मौत होने के संकेत होते हैं.

14.  शिवपुराण के अनुसार जो व्यक्ति हिरण के पीछे होने वाली शिकारियों की भयानक आवाज को भी जल्दी नहीं सुनता, उसकी मृत्यु 6 महीने के भीतर हो जाती है.

15.  जिस व्यक्ति को अचानक नीली मक्खियां आकर घेर लें. उसकी आयु एक महीना ही शेष जाननी चाहिए.

हमने शिवमहापुराण में बताये संकेतों का वर्णन किया है.  यह कितना सच है इसका हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है. इसलिए इसको आप सिर्फ लेख की तरह ही पढ़ें.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago