ENG | HINDI

विश्‍व की ये अनोखी प्रतियोगिताएं जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी!

Extreme-Ironing-feature

बेरोजगारी पर चैंपियनशिप

लोगों की भीड़ जिनका काम छूट गया हो, उनके लिए आर्थिक संकट आना स्‍वाभाविक है। मगर अब लोग इस समस्‍या को लेकर अपने घर में नहीं बैठते और न ही अपनी किस्‍मत को कोसते हैं। 31 मार्च 2009 को बेरोजगारों का एक ग्रुप न्‍यूयॉर्क में इकट्ठा हुआ और बेरोजगारों का ओलिंपिक गेम्‍स बना लिया। इस प्रतियोगिता में आपको आपने ऑफिस में इस्‍तीफा देना होता है। 20 ओलिंपियन इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेते हैं और उन्‍हें अलग-अलग विषयों पर अपनी महानता साबित करना होती है। उदाहरण के तौर पर मालिक पर आरोप लगाना। इसमें कौन अपने मालिक पर सबसे शानदार आरोप लगा सकता है। इसके अलावा ऑफिस फोन को फेंकना, ऑफिस बॉक्सिंग और आपकों हटाया जाता है, ऐसे अलग-अलग विषयों पर यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। इसे खेलने में बड़ा मजा आता है।

memployement-olympics

विश्‍व में इतनी तबाहियां फैली है और विवादभरा माहौल चल रहा है। ऐसे में लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिल‍वाड़ होना स्‍वाभाविक है। कुछ दिग्‍गजों की राय है कि ऐसे खेल ही आयोजित किए जाए जिससे लोगों का मन बहले और वो अपनी जिंदगी को खुलकर जी सके। हमने उसी को ध्‍यान में रखते हुए ऐसे खेलों के बारे में पता किया, जिसे लोग खेले तो मजा और खतरा एकसाथ बना रहेगा। साथ ही वह खेल से स्‍वस्‍थ जीवन भी जी सकेंगे।

1 2 3 4 5 6 7 8 9