ENG | HINDI

विश्‍व की ये अनोखी प्रतियोगिताएं जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी!

Extreme-Ironing-feature

मनुष्‍य प्राकृतिक तौर पर प्रतिस्‍पर्धी होता है। इसलिए वह हर चीज को गतिविधि बनाकर उसका मजा उठाने लगता है।

विश्‍व में कुछ ऐसी अनजानी प्रतियोगिताएं लोगों ने बनाई है, जिसे खेलने में काफी मजा आता है। मगर साथ ही खतरा भी बना रहता है।

आज हम आपको विश्‍व के कुछ ऐसे ही अनजाने खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आप इस बात को जरूर स्‍वीकार करेंगे कि लोग हर चीज में प्रतिस्‍पर्धा कर सकते हैं।

चलये हम जानते है विश्‍व की कुछ अनोखी प्रतियोगिताएं जो आपको आश्चर्य चकित कर देगी!

चरम स्‍तर पर इस्त्री (एक्‍स्‍ट्रीम आइरनिंग) करने की चैंपियनशिप

एक्‍स्‍ट्रीम आइरनिंग यानी चरम स्‍तर पर स्‍त्री करने की पहली चैंपियनशिप ग्रेट ब्रिटेन के लिचेस्‍टर में 1977 में हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को खतरनाक जगहों जैसे पर्वत या बर्फ या फिर पानी पर कपड़ो को स्‍त्री करना होता है।

इसके विजेता में सिर्फ रॉक क्‍लाइंबिंग और स्‍कूबा डाइविंग का हुनर नहीं बल्कि शर्ट को स्‍त्री करने की भी कला होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में लोग हिस्‍सा लेते हैं और यह बहुत एडवेंचरस स्‍पोर्ट लगता है।

extreme-ironing

1 2 3 4 5 6 7 8 9