ENG | HINDI

केदारनाथ – दैविक दर्शन और अलौकिक शांति देने वाला देवस्थान

kedarnath

बद्रीनाथ और केदारनाथ दोनों ही तीर्थ आसपास स्थित है और कहा जाता है दोनों की यात्रा साथ ना करने पर यात्रा का पुण्य नहीं मिलता है.

मंदिर का इतिहास – इस मंदिर का निर्माण कब हुआ ये तो ठीक ठीक कोई नहीं बता सकता.  तकरीबन पिछले हज़ार सालों से केदारनाथ हिन्दुओं का एक मुख्य तीर्थस्थल रहा है.

राहुल सांकृतायन के अनुसार केदारनाथ मंदिर का निर्माण 12वीं सदी के आस पास हुआ था. कहा जाता है कि स्वयं आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर की स्थापना की थी. वहीँ कुछ इतिहासकार मानते है की शैव सम्प्रदाय के लोग आदि शंकराचार्य के आने से पहले ही केदारनाथ मंदिर में आते थे.

kedarnath old

1 2 3 4