ENG | HINDI

केदारनाथ – दैविक दर्शन और अलौकिक शांति देने वाला देवस्थान

kedarnath

केदारनाथ – दैविक दर्शन और अलौकिक शांति देने वाला देवस्थान 

केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है.

केदारनाथ भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटक स्थलों में से एक है. दुर्गम रास्ते एवं विषम मौसमी परिस्थितियों की वजह से केदारनाथ मंदिर के द्वार साल भर में सिर्फ कुछ माह के लिए ही दर्शनार्थ खुलते है.

जून 2013 में उत्तराखंड और हिमाचल में आई भयावह बाढ़ और भुस्कलन की वजह से केदारनाथ मंदिर के आसपास का पूरा इलाका नष्ट हो गया था पर इसे दैवीय चमत्कार कहे या संयोग मुख्य मंदिर और गुम्बद इस भीषण प्रलय में भी सही सलामत रहे.

Kedarnath_temple

1 2 3 4