सोशल मीडिया

फोटो पर कम लाइक्स देखकर लड़कियों के मन में आते हैं कुछ ऐसे

फोटो पर लाइक्स – आज के ज़माने में सोशल मीडिया का चलन बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है।

फेसबुक या किसी और प्‍लेटफॉर्म पर लोग अपनी खूब तस्‍वीरें डालते हैं और अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के लाइक्‍स और कमेंट्स का इंतज़ार करते हैं।

जिन लोगों को फेसबुक का बहुत शौक है उन्‍हें अगर फेसबुक या ट्विटर पर पर्याप्‍त लाइक्‍स न मिलें तो उनकी जिंदगी तो मानो खतरे में पड़ जाती है।

ऐसे हादसे लड़कियों के साथ ज्‍यादा होते हैं क्‍योंकि लड़कों से ज्‍यादा वो अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डालती हैं और अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के फोटो पर लाइक्स और खासकर की कमेंट्स का इंतज़ार करती हैं।

ऐसा ही कुछ रोहिणी में रहने वाली सुल्‍लु के साथ भी हुआ। छोले-भठूरे खाते हुए उसने सेल्‍फी ली और बड़े चाव से उसे फेसबुक पर डाल दिया। उसे उम्‍मीद थी कि इस फोटो पर तो ढाई सौ लाइक आ ही जाएंगें।

लेकिन उस बदनसीब को क्‍या पता था कि उसकी किस्‍मत में क्‍या लिखा है। जहां हर रोज़ उसे एक फोटो डालने के पांच मिनट बाद ही कम से कम 25 लाइक मिल जाते थे वहीं कल एक भी नहीं मिला। उसकी घबराहट तो बढ़ने लगी। मिनट-मिनट पर वो अपना मोबाइल चैक करती लेकिन फोटो पर लाइक्स नहीं आये –  जब 20-25 मिनट तक भी कुछ नहीं हुआ तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर के अंदर ही उसके चक्‍कर आने लगे और वो मोबाइल हाथ में लिए-लिए ही बेहोश होकर गिर पड़ी।

घरवालों ने उसकी ये हालत देखी तो हैरान हो गए और आनन-फानन में उसे अस्‍पताल लेकर पहुंचे। तब डॉक्‍टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर उसके लिए कुछ लाइक्‍स का इंतजाम करने को कहा। घरवालों ने तुरंत उसके फोटो पर लाइक्स शुरु कर दिया और अपनी जान-पहचान के लोगों से भी करवा दिया।

सुल्‍लु के पापा ने उसे बोला – आंख खोल मेरी बच्‍ची, देख तेरी फोटो पर लाइक्स आए हैं। किसी तरह उसने आंखें खोलीं और मोबाइल की तरफ देखा। ये सब देखकर सुल्‍लु ने कहा – मेरी जान बचाने के लिए ये सब लाइक्‍स आप लोगों ने किए हैं ना ?

ये लाइक्‍स मेरे फ्रेंड्स में से तो किसी का भी नहीं है ना…इतना कह कर वो फिर से बेहोश हो गई।

अब घरवाले सुल्‍लु के फेसबुक फ्रेंड्स को फोन लगाकर लाइक्‍स की रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं। उन्‍होंने तो फेसबुक पर उसका हॉस्‍पीटल वाला फोटो भी डाल दिया जिस पर लिखा है – इस लड़की को फौरन कुछ पॉजीटिव कमेंट्स और लाइक्‍स की जरूरत है।

अब आप भी सोच रहे होंगें कि इतनी बड़ी बात हो गई और उसके दोस्‍तों ने अब तक लाइक और कमेंट्स नहीं किए।

मेरी बात मानें तो अपनी किसी दोस्‍त के साथ आप ऐसा बिलकुल ना करें। अगर आप अपने दोस्‍तों से प्‍यार करते हैं और उन्‍हें खुश देखना चाहते हैं तो फेसबुक तो क्‍या इंस्‍टाग्राम और व्‍हॉट्सऐप पर भी उनकी फोटोज़ को तवज्‍जो जरूर दें वरना क्‍या पता आपकी इस एक छाटी सी गलती की वजह से आप उन्‍हें खो ना बैठें। इसलिए ध्‍यान रखें और सतर्क रहें।

अगर आपको हमारी ये मज़ेदार कहानी पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करें और हमसे जुड़े रहें।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago