ENG | HINDI

भारत के बाहर ये है सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर

shiva

कतस राज मंदिर पाकिस्तान

Katas raj

चौंक गए ना? पाकिस्तान में मंदिर वो भी एक शिव मंदिर, लेकिन ये सच है. पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के चकवाल ज़िले के गाँव में बना है ये प्राचीन शिव मंदिर.  इस मंदिर का निर्माण हिन्दू राजाओं ने छठी शताब्दी से नवीं शताब्दी के मध्य कराया था.

ये मंदिर आज भी पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र मंदिर है और साल भर पाकिस्तान के कोने कोने से भक्त यहाँ शिव की पूजा अर्चना करने आते है. कथाओं और धर्मग्रंथों के अनुसार कहा जाता है कि ये वही स्थान है जहाँ पांडवों ने अपने वनवास का एक भाग बिताया था.

एक अन्य कथा के अनुसार सती की मृत्यु के बाद जब शिव शोक में रो रहे थे तो उनके अविरल अश्रुओं से दो जलाशयों का निर्माण हो गया. एक जलाशय भारत में अजमेर के पास पुष्कर तीर्थ में बना तो दूसरा यहाँ पाकिस्तान में कत्सराज में .

1 2 3 4 5 6