विशेष

एक ऐसा योद्धा जो अपने राज्य की रक्षा के लिए लाखों से लड़ बैठा और बाद में अकबर ने इसी का सारा राज्य अपने नाम कर लिया

शेरशाह सूरी का असली नाम फरीद था.

वह 1486 ईस्वी में पैदा हुआ था. उसके पिता एक अफगान अमीर जमाल खान की सेवा में थे.

जब वह युवावस्था में था तब वह एक अमीर बहार खान लोहानी के सेवा में रहा था. बहार खान के अधीन ही जब वह काम कर रहा था तभी उसने अपने हाथो से एक शेर की हत्या की थी जिसकी वजह से बहार खान लोहानी ने उसे शेर खान की उपाधि दी थी.

जब शेरशाह का अपमान कर दरबार से निकाल दिया गया था

बहार खान लोहानी के शासन के अन्य अमीरों के जलन के कारण शेरशाह को दरबार से बाहर निकाल दिया गया था. इस योद्धा ने संघर्षों से हार नहीं मानी और जब वह बाबर की सेवा कर रहा था तो उसने मुगलों शासको और उनकी सेनाओ की बहुत सारी ताकतों और कमियों का गहराई से मूल्यांकन कर लिया था.

जल्दी ही उसने मुगलों के खेमे को छोड़ दिया और बहार खान लोहानी प्रधानमंत्री बन गया. बहार खान लोहानी की मृत्यु के बाद वह बहार खान लोहानी के समस्त क्षेत्र का इकलौता मालिक बन गया.

शेरशाह सूरी के इस इतिहास को तो सभी जानते हैं लेकिन इस योद्धा की कुछ ऐसी बातें भी रही हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. कुछ लेखक लिखते हैं कि अगर शेरशाह नहीं होता तो यह विश्व कभी अकबर का भी नाम नहीं सुन पाता. अकबर ने अपनी सल्तनत को इसी महान योद्धा की नींव के ऊपर बनाया है. तो असल शब्दों में नींव शेरशाह ने रखी और ऊपरी मंजिल अकबर ने बनाई थी.

जब दिल्ली के सिंहासन पर बाबर का पुत्र हुमायु बैठा था तब उसे शेरशाह की बढ़ती शक्ति की आशंका हुई थी. इन दोनों के बीच अनेक युद्ध हुए और अंतिमयुद्ध में हुमायू हारकर भाग गया था.

कहते हैं कि शेरशाह ने धर्म और जात के भेद को भूलते हुए सिर्फ और सिर्फ जनता के विकास का कार्य किया था.

वह बहरत में जन्मा था और देश को अपनी मातृभूमि मानता था.

शेरशाह के बारे में इतिहास ने काफी अच्छा वर्णन किया हुआ है.

जब एक बार गरीब न्याय के लिए आया

एक कहानी शेरशाह के बारें में बताई जाती है कि एक बार सरदार ने एक गरीब की नहाती हुई स्त्री पर पान का बीड़ा फ़ेंक दिया. वह सरदार उच्च जाति का था इसलिए कोई भी उसके खिलाफ फैसला नहीं दे सकता था. तब वह गरीब न्याय के लिए शेरशाह के सामने गया. शेरशाह ने कठोर निर्णय लेते हुए गरीब को बोला कि आप भी सरदार की नहाती स्त्री का बीड़ा फ़ेंक दो.

इस फैसले से बेशक राजा का दरबार खुश नहीं था लेकिन एक गरीब के लिए यह एक बड़ा न्याय ही था.

शेरशाह के राज में जनता का विकास खूब हुआ था. राजा की आज्ञा थी कि राज्य में कोई भी भूखा नहीं सोये इसकी व्यवस्था की जाये.

विन्ध्य प्रदेश पर आक्रमण करते हुए, बारूद के ढेर में आग लगने से शेरशाह की मौत हो गयी थी और एक महान योद्धा का अंत काफी निराशाजनक माना जा सकता है. किन्तु कहते हैं कि अगर शेरशाह बचता तो अकबर इसके सामने खड़ा नहीं हो सकता था.

कई इतिहासकारों के अनुसार अकबर ने शेरशाह के ही राज्य पर अपना झंडा बुलंद किया था.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago