बॉलीवुड

एक साथ होकर भी एक साथ नहीं थे! शाहीद – करीना!

क्या आपको लगता है कि जिंदगी में मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है.

फिल्म जगत में तो ऐसे कई उदाहरण हमने देखें है, जिससे साबित होता है… मोहब्बत कई बार हो सकती है.

फिल्म जगत में कई ऐसे सेलिब्रेटी है, जिन्होंने तीन बार शादियाँ की है और तीन बार प्यार किया है. मसला तब खड़ा होता है, जब पुराने कपल किसी वजह से दुबारा एक मंच पर एक साथ देखे जाए.

देखने वाली बात होती है कि क्या वे एक दुसरे से बात करेंगे… क्या वे एक दुसरे से नज़रे मिलाएंगे या फिर एक दुसरे को इग्नोर करेंगे.

ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योकि हाल ही में शाहीद – करीना सालो बाद एक साथ एक मंच पर दिखे.

लेकिन एक साथ रहते हुए भी शाहीद – करीना एक साथ नहीं थे.

मौक़ा था आने वाली फिल्म ”उड़ता पंजाब” के प्रमोशन का. जी हां हाल ही में फिल्म उड़ता पंजाब का म्युज़िक लॉन्च हुआ. इस मौके पर फिल्म के सभी कलाकार प्रमोशन करने के लिए पहुचे हुए थे.

इस फिल्म में शाहीद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दलजीत दोशांज मुख्य भूमिका में है. ख़ास बात ये है कि शाहीद – करीना एक साथ मंच पर थे लेकिन एक बार भी एक दुसरे से बात नहीं की.

यहां तक की दोनों एक साथ फोटो खिचवाने से भी कतरा रहे थे.

ऐसा वें किस डर से कर रहे थे, ये वही जाने!

मिडिया ने जब शाहीद से पूछा कि क्या वे करीना के साथ आगे भी काम करना चाहते है. तब शाहीद ने चिड़ते हुए कहा कि ”ये सवाल मुझसे अभी तक 30 बार पुछा जा चूका है और मैंने हर बार हां ही कहा है…”

इस सवाल पर करीना कपूर खान का जवाब था कि ”लाइफ बड़ी मोर्डन हो गई है. हमें पुरानी भावनाओं को भूलते हुए आगे बढ़ना चाहिए. शाहीद के साथ काम करने में मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है…”

ये दोनों चाहे जो भी कह रहे हो लेकिन मंच पर इनकी दुरिया और हिचकिचाहट साफ़ दिखाई दे रही थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म उड़ता पंजाब में शाहीद – करीना एक साथ भले ही काम कर रहे हो, लेकिन फिल्म में इन दोनों का एक भी सीन साथ में नहीं शूट किया गया है.

स्मूच किसिंग करते हुए शाहीद – करीना का एक वीडियों लीक हुआ था, जिसने फिल्म जगत में काफी विवाद खडा किया था. इस वीडियों ने ही दोनों के प्यार का सबुत दुनिया को दिया.

फिल्म ‘जब वी मीट’ के बाद ये जोड़ा अलग हो गया. शाहीद से अलग होते ही करीना ने नवाब सैफ अली खान से मेलजोड़ बढाया और शादी करली. खबर ये है कि शायद करीना गर्भवती है, हालकी इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है.

वही दुसरी ओर शाहीद ने भी दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी करली और जल्द ही वे पापा बनने वाले है.

फिल्म उड़ता पंजाब तो 17 जून को रिलीज हो जाएगी लेकिन शाहीद – करीना की खटास किस तरह दूर होना है, ये देखना दिलचस्प होगा… अरे भाई दोनों को साथ में और भी काम जो करना है.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

6 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

6 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

6 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

6 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

6 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

6 years ago