विदेश

जानिए दुनिया के सबसे धनी वॉल्टन परिवार के बारे में, अमेरिका के एक कस्बे में है इनका आशियाना

वॉल्टन परिवार – अमीर होने की ख्वाहिश कौन नहीं रखता, पैसा कमाने की, शोहरत हासिल करने की हर किसी की चाहत होती है।

इसी चाहत को पूरा करने के लिए कुछ लोग नौकरी का रास्ता चुनते हैं तो कुछ लोग कारोबार को अपन बहुत मेहनत करते हैं और अपनी मनचाही मंज़िल पा लेते हैं तो कुछ लोगों को सफलता नहीं मिल पाती है।

इस दुनिया में भी कईं ऐसे लोग है जिन्होने अपनी मेहनत के दम पर एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसके बारे में सोचना तक हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, इन लोगों ने अपने पंखों को परवाज़ दी और इतनी दौलत कमाई कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में इनकी गिनती की जाने लगी।

वॉल्टन परिवार –

आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया में सबसे अमीर है लेकिन अमेरिका के एक कस्बे में रहता है। 51 अरब डॉलर यानी 10.33 लाख करोड़ रुपए के साथ वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार दुनिया के 25 सबसे अमीर घरानों की लिस्ट में नंबर 1 पर है। दुनिया के सबसे अमीर 25 घरानों के बारे में ये लिस्ट ब्लूमबर्ग  द्वारा जारी की गई।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट के शीर्ष 10 अमीर कारोबारियों की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय घराना है। जी हां,  2.96 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अंबानी परिवार 7वें नंबर पर है।

ये लिस्ट उन परिवारों  के बारे में हैं जो कईं पीढ़ियों से कारोबार के क्षेत्र में हैं जिन घरानों की पहली पीढ़ी कारोबार में आई है उन्हे इस लिस्ट में शुमार नहीं किया गया है।

आपको बता दे कि ये लिस्ट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है। गौरतलब है कि सैम वॉल्टन ने 1945 से वॉलमार्ट की शुरुआत की थी इनके निधन के बाद परिवार के इस बिजनेस को आगे बढ़ाया। आज कंपनी के दुनियाभर में कईं हज़ार स्टोर्स हैं। वॉलमार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट में भी 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है इसके बाद कारोबार के क्षेत्र में ये और सशक्त हो जाएगी।

वॉलमार्ट एंटरप्राइज और वॉल्टन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट का मालिक ये परिवार तीन पीढ़ियों से कारोबार के क्षेत्र में है और इस वक्त इस परिवार की तीसरी पीढ़ी कारोबार को संभाल रही है। ये परिवार अमेरिका के एक बहुत छोटे से कस्बे अरकंसास के बेंटनविली कस्बे में रहता है। वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्टन 1950 में यहां रहने आए थे, उस वक्त यहां 25000 घर थे। बिजनेस की अच्छी समझ प्रदर्शित करते हुए वॉल्टन ने इसी जगह को वॉलमार्ट का मुख्यालय बनाया क्योकि ये जगह उस वक्त, बिजनेस चलाने के लिए काफी सस्ती थी।

अपनी मेहनत के दम पर इन्होने धीरे-धीरे अपने बिजनेस को फैलाया और आज ये दुनिया का सबसे अमीर घराना है। ऐसे ही लोग ये साबित करते हैं कि अगर सपनों में जान हो, कुछ कर गुज़रने का हौंसला हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है।

ये है वॉल्टन परिवार – ये थी दुनिया के सबसे धनी वॉल्टन परिवार के बारे में कुछ खास बातें, अगर ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Deepika Bhatnagar

Share
Published by
Deepika Bhatnagar

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago