यात्रा और खान-पान

बारिश के मौसम में यहां नहीं घुमा तो क्या ख़ाक घुमा! 100% पैसा वसूल..

कारे मेघा – कारे मेघा पानी तो बरसाओ, बिजुरी की तलवार नहीं बूंदों के बाण चलाओ

इस धरती पर जब जब गर्मी पड़ती है तब तब हम यही प्रार्थना मेघ देवता से करते है, जो फिल्म लगान में अभिनेता आमिर खान ने इस गीत के सहारे की थी.

बेहद गर्मी और बेइंतिहा इंतज़ार के बाद जब बारिश की बुँदे शरीर को छूती है तो मानो रोवां-रोवां ईश्वर का कर्ज़दार हो जाता है. उस समय कोई कुछ भी हम से मांग ले, हम उसकी फरमाइश झट से पुरी कर देते है.

भारत में तो बारिश के मौसम को त्यौहार के रूप में भी मनाया जाता है, ऐसा हो भी क्यों ना, हमें एक लम्बे समय बाद इस सुहाने भीगे मौसम का मज़ा लेने का मौका जो मिलता है.

बारिश का आगमन जैसे ही होता है हम खाने-पीने, घुमने-टहलने और फुल मस्ती की प्लानिंग कर लेते है. यहाँ तक की हफ्तों की छुट्टियां लेकर हील स्टेशनों पर जाने की तैयारी भी कर लेते है.

लेकिन क्या आप उन जगहों पर जाते है, जहां बारिश का परमानंद सुख हासिल होता है.

वैसे देश में कई जगहे है जहां बारिश का आनंद खुलकर उठाया जा सकता है लेकिन बात महाराष्ट्र की हो तो पैसा और समय दोनों 100% वसूल.. 

महाराष्ट्र की इन जगहों पर ज़रूर जाए 

1 – महाबलेश्वर

महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में बसा महाबलेश्वर हील स्टेशन विदेशो में भी प्रख्यात है. वैसे यहां बारह महीनो ठंडा मौसम होता है पर बारिश के मौसम में बात ही कुछ और है. जहां भी नज़रे जाए सिर्फ हरियाली ही दिखती है. यहां कुल 19 पॉइंट है, जिसे घुमने के लिए कम से कम 3 दीन लगते है.

यह इलाका पहाडो से घिरा होने के कारण सुन्दरता का प्रतिक माना जाता है. महाबलेश्वर में कई प्राचीन मंदिर भी है. महाबलेश्वर शहर में भगवान् शिव का एक विशाल मंदिर है. कहते है भोलेनाथ ने यहाँ कुछ महीने घोर तपस्या की थी, जिसकी वजह से इलाके का नाम शिव पर पड़कर महाबलेश्वर रखा गया.

कई फिल्मो में महाबलेश्वर के दृश्यों को फिल्माया गया है, जिनमें  सौदागर जैसी फिल्मे शामिल है.

इतना ही नहीं महाबलेश्वर में छत्रपति शिवाजी महाराज का प्राचीन किला भी है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस किले में कई फिल्मो के शूटिंग भी हुई है.

2 – माथेरान हील स्टेशन

महाराष्ट्र राज्य के रायगड जिले में बसा माथेरान हील स्टेशन 110 साल पुरानी टॉय ट्रेन के कारण प्रसिद्द है. भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाली टॉय ट्रेन यात्रियों को लेकर 2 घंटे में पूरा हील स्टेशन चढ़ती है.

यात्रा के समय हम ट्रेन से पुरे माथेरान की सुन्दरता देख सकते है, हालाकि प्रायवेट और शेयर वाली गाडिया 15 मिनट में ही माथेरान हील स्टेशन पर पंहुचा देती है, लेकिन टॉय ट्रेन माथेरान की पहचान मानी जाती है.

यहां कुल 13 पॉइंट्स है, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक घोड़े का इस्तमाल करते है. हर तरफ हरियाली और प्रकृती की सुन्दरता सभी को लुभाती है.

इसीलिए बारिश के मौसम में माथेरान सस्ती और टिकाऊ जगह है घुमने के लिए.

3 –  लोनावला

मुंबई से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसा लोनवाला स्टेशन ईश्वर का आशीर्वाद है. यह मुंबई से नजदीक है इसलिए लोग एन्जॉय करने के लिए अपना पहला पसंद लोनावला को ही मानते है. यहाँ कुल 17 पॉइंट है जिन्हें घुमने के लिए प्रायवेट वाहनों की ज़रूरत है.

लोनावला में अक्सर फिल्मो की शूटिंग होते देखी जाती है. यहाँ का मौसम बारहों महीना इतना सुहाना होता है कि सेलिब्रेटीयों ने घर तक खरीद रखे है. उन्हें जब भी मौक़ा मिलता है सुकून का वक्त बिताने लोनावला पहुच जाते है.

वैसे बारिश में आप भी यहाँ ज़रूर जाए. यक़ीनन वो पल आपके जिंदगी का यादगार पल बनेगा.

4 –  मरीन ड्राइव, मुंबई

विक्टोरिया के नेकलेस के नाम से मशहूर मरीन ड्राइव सुन्दरता में अव्वल है. यह मुंबई का सबसे बड़ा किनारा है. बारिश में समुद्र से आते तेज़ लहरे और हवाएं बीमारियों को कोसो दूर कर देती है.

समुद्र के किनारे बसी लम्बी लम्बी इमारते तो मानो स्वर्ग दर्शाती हो. वैसे तो हर समय इस जगह पर भीड़ ही नज़र आती है लेकिन पहली बारिश से आख़िरी बारिश तक यह जगह पर्यटकों से चकाचौंध होती है.

5 –  जुहू चौपाटी

उपनगर मुंबई में जुहू चौपाटी पर्यटकों से खचाखच भरी होती है. समुन्द्र के लहरों के अलावा यह बीच खाने पीने की चीजो के लिए बेहद मशहूर है.

कहते है यहां कि पाँवभाजी बहोत स्वादिष्ट होती है. वैसे फिल्मो के दर्जनों हीरो हिरोइन्स के घर भी इसी जगह पर है. यह गणेशोत्सव के मौके पर ज्यादा प्रसिद्द है. महानायक अमिताभ बच्चन का बँगला जुहू में ही है.

6 – बेंड स्टेंड

यह बीच भी उपनगर मुंबई के बांद्रा इलाके में आता है. बारिश के दीनो में यहाँ परीवार तो आते ही है पर प्रेमी जोड़ो की भरमार होती है.

यहाँ पर ही अभिनेता शाहरुख़ खान, सलमान खान, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का बँगला है. यहां की पानीपूरी बड़ी फेमस है. आए दीनो यहां शूटिंग देखने को मिलती है.

7 –  गिरगाव चौपाटी

दक्षिण मुंबई के चर्नी रोड इलाके में स्तिथ गिरगाव चौपाटी गणेश विसर्जन के लिए बेहद प्रसिद्द है. यह वही बीच है जहां पर मुंबई के लालबाग के राजा का विसर्जन किया जाता है. गिरगाव चौपाटी बारिश के दीनो में हाउसफुल होती है.

वैसे मुंबई समुद्र से घीरा हुआ एक द्वीप है. इसलिए यहां बारिश के मौसम में चारो ओर सिर्फ सुन्दरता और हरियाली ही दिखती है. बारिश के दीनो में यहाँ बड़ा गजब का मौसम रहता है.

महानायक अमिताभ बच्चन जी हमेशा कहते है कि कभी कुछ दीन तो गुज़ारे गुजरात में पर हम आपसे कहते है कि बारिश के मौसम में कुछ समय गुजारे महाराष्ट्र में…

यकीनन आपका पैसा और समय दोनों 100 % वसूल होगा. 

जय महाराष्ट्र जय भारत

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago