4 – मरीन ड्राइव, मुंबई
विक्टोरिया के नेकलेस के नाम से मशहूर मरीन ड्राइव सुन्दरता में अव्वल है. यह मुंबई का सबसे बड़ा किनारा है. बारिश में समुद्र से आते तेज़ लहरे और हवाएं बीमारियों को कोसो दूर कर देती है.
समुद्र के किनारे बसी लम्बी लम्बी इमारते तो मानो स्वर्ग दर्शाती हो. वैसे तो हर समय इस जगह पर भीड़ ही नज़र आती है लेकिन पहली बारिश से आख़िरी बारिश तक यह जगह पर्यटकों से चकाचौंध होती है.


