विशेष

पुराणों के अनुसार इन मंदिरों से जुड़ी ये भविष्यवाणियाँ आपको हैरान कर देंगी !

भारत में अनेक प्रसिद्ध मंदिर है और इन मंदिरों से जुड़े अनसुलझे रहस्य है.

इन  मंदिर और जगह का वर्णन पहले से  पुराणों और शास्त्रों में किया जा चुका है.

इसके साथ ही पुराणों में इन मंदिरों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ, जो भविष्य में सच हो गई तो इन जगहों की विलुप्ति हो जायेगी और भविष्य में यह जगह सिर्फ कथाओं में सुनी जा सकेगी.

तो आइये जानते हैं इन मंदिरों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ –

1 – चार धाम में दो धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ की विलुप्ति हो जायेगी.

2 – बद्रीनाथ में स्थित  नर व  नारायण पर्वत जो एक दुसरे के सामने है उनके आपस में मिलन हो जायेगा.

3 – बद्रीनाथ  और केदार नाथ जाने का रास्ता पूरी तरह से  बंद ही हो जाएगा. जिसके बाद  इन दोनों जगह में भगवान के  दर्शन बिलकुल  नहीं कर पाएंगे.

4 – 12 धाराओं में  अलकनंदा व मंदाकिनी का ही अस्तित्व बच गया है, जो आगे जाकर गंगा कहलाती है. देवप्रयाग के बाद अलकनंदा व  मंदाकिनी गंगा में विलीन हो जायेगी और अपना अस्तित्व खो देंगी.

5 – गंगा पूर्णरूप से दूषित हो जायेगी. इन मंदिरों के विलुप्त  होते ही धरती से विलुप्त हो जायेगी. गंगा का धरती से अस्तित्व मिट जाएगा.

6 – बद्री-केदारनाथ के भगवान् के रूठ जाने का वर्णन लिखा  है. कहा जाता है कि भगवान इन स्थानों को छोड़ देंगे.

7 – इन दोनों धाम की महत्ता समाप्त हो जायेगी और यह स्थान प्रकृतिक आपदा के कारण अपना अस्तित्व खो देगी.

8 – स्वर्ग रोहणी (सतोपंथ )जहाँ से धर्म राज युधिष्ठिर स्वर्ग गए.  वह सीढियाँ दिखनी बंद हो जायेगी.

ये थी इन मंदिरों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ – कहा जाता है कि पुराणों के अनुसार कलियुग के 5000 वर्ष बीतने के पश्चात धरती पर पूर्णरूप से पाप  ही पाप का साम्राज्य होगा और कलियुग के पाप बढ़ने के साथ साथ यह मंदिर और देवभूमि विलुप्त होते जायेगी.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago