ENG | HINDI

इन सियासी कुनबों में छिड़ी है विरासत को लेकर जंग

सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग

5 – करुणानिधि का परिवार

इसी प्रकार का सियासी ड्रामा दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में भी चल रहा है. वहां पांच बार मुख्यमंत्री रहे द्रविड़ मुनेत्र कणगम( डीएमके) के 92 साल के मुथुवेल करुणानिधि के परिवार में भी राजनीति विरासत को लेकर खींचतान चल रही है. करुणानिधि अपने पार्टी की बागडोर अपने छोटे बेटे स्टालिन को सौंप दी. जबकि उनकी बेटी कनिमोझी और दूसरे बेटे एम के अलागिरी भी राजनीतिक विरासत के दावेदारों में से हैं. एम के अलागिरी ने अपने पिता के निर्णय के खिलाफ बगावत कर दी.

सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग

देश ये सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग छिड़ी हुई है. ऐसा लगता है जैसे राजनीती भी एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गया है और इस बिजनेस को हथियाने और चलाने के पैंतरे चल रहे है.

बहराल, सियासी महाभारत के इस खेल में हकीकत भी वास्तविक महाभारत से अलहदा नहीं है। मुलायम परिवार हो या ठाकरे परिवार निर्णय हमेंशा से ही पुत्र के पक्ष में हुआ है। समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव परिवार के मामले में ऊपर से देखने में भले ही कुछ अलग नजर आ रहा हो लेकिन सियासी ऊंट बैठना उसी करवट है जहां वह आज तक बैठता आया है।

1 2 3 4 5