ENG | HINDI

इन सियासी कुनबों में छिड़ी है विरासत को लेकर जंग

सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग

2 – शरद पंवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  

महाराष्ट्र में शरद पंवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी विरासत को लेकर चचेरे भाई-बहन अजीत पंवार और सुप्रिया सुले में रस्साकस्सी चल रही है. वर्ष 2009 में कांग्रेस ने जब अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री बनाया था तो शरद पवार ने भतीजे अजित की उपेक्षा करते हुए उप-मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी के लिए एनसीपी की ओर से छगन भुजबल का नाम चुना.अजीत समझ गए और इसके विरोध में उन्होंने ने विधायकों के समर्थन से अपनी ताकत दिखाई और शरद पवार को अपनी उम्मीदवारी के लिए राजी कर लिया, लेकिन उसके बाद में शरद पंवार ने बेटी को सांसद बनवाकर उसको आगे कर दिया।

सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग

1 2 3 4 5