भारत

जनता की जेब में लगेगी आग, पेट्रोल जल्द ही हो सकता है 100 रुपये पार

पेट्रोल और डीजल के दाम – बीते गुरुवार को कारोबार के दौरान भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 72.12 रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन शाम तक विनिमय बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से रुपया 71.9 पर रुका। डॉलर के दाम में आधे दिन की इस बढ़ोतरी से जनता की पॉकेट में आग लगने की संभावना के सब कयास लगा रहे थे और शुक्रवार को सूरज के आसमान में चढ़ने के साथ ही यह संभावना सच भी हो गई। क्योंकि शुक्रवार के दोपहर तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई थी।

मेट्रो शहरों में लगभग 80 रुपया प्रति पेट्रोल

कुछ अनचाहे कारणों से पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रहे हैं और दिसंबर तक इसके आगे बढ़ने की और भी संभावना है। पेट्रोल की कीमत बढ़ने का असर आप इससे भी लगा सकते हैं कि इसके बारे में अब हाउस वाइव्स भी बात करने लगी हैं। शुक्रवार को चार मेट्रो शहर में पेट्रोल की कीमत 80 पार चली गई।

गुरुवार को हुई थी बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल के दाम में

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई जिससे चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। दिल्‍ली, चेन्‍नई, कोलकता और मुंबई में डीजल की कीमत 71 रुपये के पार पहुंच गई है।

फिर शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी

अभी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शुक्रवार को फिर से इन तरल पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हो गई। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 0.48 प्रति लीटर और डीजल के दाम में 0.52 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। एक दिन में इतना बड़ा इजाफा इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला।

इस बढ़ोतरी की सबसे बड़ी मार देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई पर पड़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 79.99 रुपये प्रति लीटर हो गए जबकि मुंबई में 87.39 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिकना शुरू हुआ। यह एक दिन के अंदर सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है। शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल 72.07 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 76.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

एक दिन में पूरे एक रुपये की बढ़ोतरी

गुरुवार को जहां महाराष्‍ट्र में पेट्रोल के दाम सबसे ज्‍यादा 86.91 हो गए थे वह शुक्रवार को 87.39 हो गए। वहीं डीजल गुरुवार तक 75.96 प्रति लीटर था जो शुक्रवार को बढ़कर 76.51 रुपये प्रति लीटर हो गया। एक दिन में पूरे एक रुपये की बढ़ोतरी हुई।

साथ ही डॉलर के दाम में भी आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को यह आशंका है कि कहीं पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर ना हो जाए। बाजार तो यहां संभावनाएं जता रहा है।

28 मई को हुई थी सबसे ज्यादा बढ़तोरी

इससे पहले 28 मई को सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। 28 मई को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे। उस दिन मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.24 रुपए प्रति लीटर रही थी। डीजल 28 मई को 69.31 रुपए प्रति लीटर पर था लेकिन 27 अगस्त को यह रिकॉर्ड टूट गया था और सोमवार तीन सितंबर को यह एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

10 सितंबर को भारत बंद

बताया जा रहा है कि रुपए की विनिमय दर में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेज उछाल से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण कांग्रेस पार्टी ने कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। अब देखना यह है कि यह बंद कुछ कर पाता है कि नहीं। वैसे जनता को ज्यादा उम्मीदें इस बंद से है नहीं।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago