5) आतिफ़ असलम
आतिफ़ पाकिस्तानी पॉप/रॉक गायक हैं, डांसर हैं और एक्टर भी हैं! इनकी गहरी आवाज़ के दीवाने लड़के और लड़कियाँ दोनों ही हैं और इनके गाने सुनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं! पर ख़ास बात यह है कि एक समय पर वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहते थे! मैच की प्रैक्टिस के दौरान यूँही दोस्तों की बातों में आके उन्होंने अपने ही पैसों से अपना एक गाना रिलीज़ कर दिया| फिर क्या था, हर कोई उनकी आवाज़ और गानों का दीवाना हो गया और खेल की दुनिया से दूर उन्होंने संगीत की दुनिया में अपना घर बसा लिया! पाकिस्तान में बेशुमार सफलता और प्यार पाने के बाद उन्होंने भारत में हिंदी फिल्मों में ढेरों गाने गाये और आज भी सबको अपनी आवाज़ से लुभा रहे हैं!
उनके गाने तेरे बिन, तेरा होने लगा हूँ, कुछ इस तरह, बे इन्तहा और ऐसे जाने कितने हम सबको दीवाना सा बना देते हैं!
अब ऐसे ख़ास लोग पाकिस्तान की ज़मीन पर पैदा हों या हिंदुस्तान की, उन्हें माथे से लगाना हमारी ख़ुशक़िस्मती है, है ना?

