ENG | HINDI

5 पाकिस्तानी मुसलमान जिन्हें सारा हिंदुस्तान सर-आँखों पर बिठाता है!

Pakistan-India

3) मलाला यूसफज़ई

मलाला पाकिस्तान की स्वात वैली में बसे एक छोटे से शहर मिंगोरा की रहने वाली है| 9 अक्टूबर 2012 को तालिबान के आतंकवादियों ने उसकी हत्या का प्रयास किया था जिसके पश्चात सारे विश्व में वो प्रसिद्ध हो गयी| कारण: शिक्षा के क्षेत्र में मलाला का योगदान अभूतपूर्व है! आतंकवादियों ने उसे सबक सीखने के लिए मारने की कोशिश की ताकि लड़कियों की पढ़ाई लिखाई पर रोक लगायी जा सके, पर मलाला ने ठीक होते ही लड़की-शिक्षा अभियान पर दोगुने जोश के साथ काम करना शुरू कर दिया! मलाला की इसी बहादुरी को ध्यान में रख यूनाइटेड नेशंस (यू इन) के ख़ास राजदूत ने 2015 के अंत तक सभी बच्चों के स्कूल दाखिले की एक मुहीम छेड़ दी यह नारा दे कर: आई एम मलाला! इतना ही नहीं,

अप्रैल 2013 में टाइम पत्रिका के मुख्या कवर पर मलाला की तस्वीर छपी, दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की श्रेणी में आकर! अब इस बच्ची की सराहना ना की जाए तो बात नहीं बनेगी!

malalayusufzai

1 2 3 4 5