4) फ़वाद ख़ान
फ़वाद अफज़ल ख़ान, पाकिस्तान के एक मशहूर एक्टर, प्रोडूसर, गायक और मॉडल हैं! इन्होने अपनी पाकिस्तानी सीरिअल्स के ज़रिये सीमा पार भारत में धूम मचा दी है! पाकिस्तानी फिल्म, ख़ुदा के लिए, के ज़रिये फ़वाद सबकी नज़रों में आये और फिर कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा! उनके टीवी सिरिअल्स हमसफ़र और ज़िन्दगी गुलज़ार है ने इतनी धूम मचा दी कि यहाँ हिंदुस्तान में भी करोड़ों दर्शक उनकी एक्टिंग और आवाज़ के दीवाने हो गए! इसी बल पर उन्होंने हिंदी फिल्म ख़ूबसूरत में सोनम कपूर के विपरीत हीरो की भूमिका में अपना पहला कदम रखा और सराहे गए!
आज लड़कियाँ उनकी एक झलक पाने को दीवानी सी हुई जाती हैं!

