विशेष

पाकिस्तान की ये महिलाएं दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं क्योंकि

पाकिस्तान की महिलाएं  – जब भी हम पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर सोचते हैं तो जहन में बस एक ही नाम आता है और है वो वहां की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों का.

लेकिन इसके अलावा भी पाकिस्तान में ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने न केवल अपने बल बूते पर पाकिस्तान में एक अलग मुकाम हासिल किया है बल्कि दुनिया को भी अपने काम के जरिए प्रभावित किया है.

पाकिस्तान की महिलाएं विश्व में अक्सर चर्चा होती है उनमें ये नाम प्रमुख है.

पाकिस्तान की महिलाएं

1 – बेनजीर भुट्टों के बाद जिस महिला ने राजनीतिक जगत में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है उसका नाम है हिना रब्बानी खर. हिना पाकिस्तान की विदेशी मंत्री भी रह चुकी है. 

2 – वर्ष 1929 में जर्मनी में पैदा हुईं रूथ 50 से ज्यादा सालों से पाकिस्तान में हैं. रूथ का पाकिस्तान की मदर टेरेसा कहा जाता है. रूथ ने पाकिस्तान में मेडिकल क्षेत्र में काफी काम किया. पाकिस्तान में लेप्रोसी पर नियंत्रण करने वाला देश बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

3 – मुख्तारन माई उन चंद लोगों में शामिल हैं जिन्होंने बिना डरे पाकिस्तान जैसे देशें में सालों तक केस लड़कर दोषियों को सजा दिलवाई. 2002 में पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ जिले के मीरवाला में मुख्तारन माई का पंचायत  के आदेश पर चार लोगों ने रेप किया था.

4 – पाकिस्तान की पहली महिला नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को दुनिया में कौन नहीं जानता. मलाला ने गुल मकई नाम से 2009 में डायरी लिखी थी. इस डायरी से नाराज तालिबान ने 2012 में उन पर जानलेवा हमला किया. मलाला ने धमकियों के बावजूद लड़कियों की पढ़ाई के लिए कोशिश करना नहीं छोड़ा.

5 – बिलकीस ईधी को मदर ऑफ पाकिस्तान माना जाता है. हाल में भारत में पाकिस्तान से आई गीता नामक लड़की काफी चर्चा में रही थीं. उसकी पाकिस्तान में देखभाल करने वाली बिलकीस ही हैं. वे ईधी फाउंडेशन की कर्ताधर्ता बिलकीस ऐसे बच्चों को अपने पास ले आती है, जिन्हें लोग सड़क किनारे और गंदगी में अनाथ छोड़ जाते हैं.

6 – समीना बेग माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं. समीना बेग के नाम 21 बरस की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा समीना पहली पाकिस्तानी महिला हैं, जिन्होंने सेवन समिट्स पर चढ़ाई की है.

7  – शरमीन ओबेद इकलौती पाकिस्तानी हैं, जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार मिला है.

शरमीन की दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ए गर्ल इन द रिवर और सेविंग फेस को अकेडमी अवॉर्ड मिला है. ए गर्ल इन द रिवर में शरमीन ने पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मुद्दे को दिखाया था. ये ऐसा विषय है, जिस पर पाकिस्तान में पहले कम ही बात होती थी.

ये है पाकिस्तान की महिलाएं  – इन महिलाओं के अलावा भी पाकिस्तान में कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने कट्रपंथियों की धमकी के बावजूद आगे बढ़ना नहीं रोका. सबीन महमूद, और पाकिस्तान की पहली महिला कार्टूनिस्ट निगार नजर भी ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago