विशेष

ONLINE SHOPPING करते वक़्त रहें सावधान ! ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त रखें इन 9 बातों का ध्यान

आज समय के अभाव और बिजी लाइफ के चलते ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है.

महिला हो या पुरुष सभी लोग कभी न कभी और कैसे भी ऑनलाइन शॉपिंग कर ही लेते हैं. लेकिन अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमसे कुछ न कुछ गलतियाँ हो ही जाती हैं.

आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बातों को, ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा इन बातों का ध्यान रखें-

1. ऑनलाइन शापिंग करते समय आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ही प्रयोग करते होंगे तो अब आप ध्यान रखें क्योकि साइबर क्राइम वालों की नजर आपके कार्ड डिटेल्स पर होती हैं.

2. आनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरनेट पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है. इससे आप आनलाइन शॉपिंग की कई वेबसाइटों को सर्च कर ​बेहतर प्रोडक्ट तक पहुंच सकते हैं.

3. ऑनलाइन शॉपिंग के समय सबसे पहले जिस वेबसाइट से सामान खरीद रहे हैं, उसके एड्रेस पर ध्यान देना ​होगा। एड्रेस में https हो, न कि http. यहां ‘S’ का मतलब सिक्योरिटी की गारंटी से होता है.

4. कई बार कंपनियां 500 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर फ्री डिलिवरी का ऑफर देती हैं, जो हर कस्टमर को काफी सुविधाजनक लगता है, लेकिन फ्री डिलिवरी के चक्कर में वह अन्य शर्तों पर ध्यान नहीं देता,जिस कारण उसे बाद में इसकी अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है.

5. कई बार ऐसे मामले सामने आए है, जिनमें कंपनियों की खूब धांधली देखने को मिलती है। कई लोग अपना ऑर्डर खोल के देखते है तो उसमें पुरानी चीजें या फिर दी गई जानकारी से हटकर घटिया स्तर का सामान मिलता है. इसलिए सामान को डिलीवरी बॉय के सामने ही चेक करें.

6. अपने ऑनलाइन अकाउंट की डिटेल्स कभी भी किसी को शेयर नहीं करनी चाहिए और यह डिटेल्स आप कभी भी इन साइट्स पर सेव ना करें.


7. आप अपने इन्टरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को वक़्त के अनुसार बदलते रहें. सबसे जरूरी बात यह है कि इन डिटेल्स को कभी किसी से शेयर न करें.

8. आप जो सामान खरीद रहे हैं उनकी कीमत अन्य साइट्स पर भी जरूर जांच लें.

9. सामान की डिटेल्स जरुर देखें कि जैसे वह कब बना है और कब Expire हो रहा है. सामान की जांच आप नहीं करते हैं और कंपनी इसी का फायदा उठा रही हैं.

तो ऑनलाइन शापिंग करते वक़्त अब इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago