ENG | HINDI

अब माँ की ज़रुरत नहीं| अप्राकृतिक गर्भ से जन्म लेंगे बच्चे!

प्रकृति से दो-दो हाथ करने को इंसान तैयार हो चुका है|

कुछ साल पहले तक खबरें आती थीं कि जल्द ही साइंस ऐसी तरक्की कर पाएगी कि बच्चे पैदा करने के लिए पुरुष की आवश्यकता नहीं होगी, केवल उसके शुक्राणुओं से काम चल जाएगा| अभी वही बात हज़म नहीं हुई कि अब वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जिस से कि माँ की भी ज़रुरत नहीं रहेगी!

जी हाँ, टोक्यो में रिसर्चकर्ताओं ने एक नयी तकनीक का ईजाद किया है जिसका नाम है, इ यू ऍफ़ ऑय यानी कि एक्सट्रायूटीरिन फीटल इन्क्यूबेशन|

इस के ज़रिये उन्होंने बकरी के भ्रूण को माँ के शरीर से बाहर एक इनक्यूबेटर में विकसित कर डाला है! उस इनक्यूबेटर का तापमान, उस में भरी हुई तरल वस्तु जिस में की पूर्ण रूप से विकसित होने तक भ्रूण तैरता है और सारा पर्यावरण, माँ के गर्भ जैसा ही है, सिर्फ वह माँ का गर्भ नहीं है!

goat in artificial womb

1 2 3