ENG | HINDI

इन अजीब पेड़ों को देखकर आप कहेंगे कुदरत का करिश्मा ऐसा ही होता है !

कुदरत का करिश्मा

6 – ब्रिसलकोन चीड़ (Bristlecone pine)

ब्रिसलकोन पाइन एक प्राकर का चीड़ है जो विश्व में किसी भी अन्य साधारण प्राणी से अधिक आयु जीता है. इस प्रजाति के पेड़ करीब 5000 सालों तक जीते हैं. कैलिफोर्निया के पहाड़ों में मौजूद चीड़ को सबसे पुराना माना जाता है, जो करीब 4,841 साल पुराना है. इन पेड़ों की लंबी उम्र का राज उनकी लकड़ी की सख्ती है.

Bristlecone_Pine-1

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11