ENG | HINDI

इन अजीब पेड़ों को देखकर आप कहेंगे कुदरत का करिश्मा ऐसा ही होता है !

कुदरत का करिश्मा

2 – एक्सेल एर्लेंद्सन सर्कस ट्री (Axel Erlandson’s Circus Tree)

इस वृक्ष का आकार प्राकृतिक नहीं है. इसे बहुत ही सुंदर आकार दिया गया है, जो एक कुदरत का करिश्मा है. इसकी वजह से यह वृक्ष दुनिया भर में मशहूर है. जिस इंसान ने इस पेड़ को आकार दिया है उसका नाम है एक्सेल एर्लेंद्सन. यही वजह है कि इसे एक्सेल एर्लेंद्सन सर्कस ट्री कहा जाता है.

circus-tree

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11