ENG | HINDI

मुंबई के 10 मशहूर गणपति पंडाल जहाँ दर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे आप !

मुंबई के गणपति पंडाल

10 – मुंबई के गणपति पंडाल – श्री गणेश उत्सव मंडल, वडालाचा राजा, वडाला

इस गणेश मंडल को पारंपरिक मंडल के तौर पर जाना जाता है. पिछले 23 सालों से यहां गणेशोत्सव बेहद पारंपरिक अंदाज़ में मनाया जाता है.

वडालाचा राजा पंडाल की खासियत है कि यहां के बप्पा इंटरटेनमेंट और ग्लैमर से दूरी बनाकर रखते हैं यहां तक की विज्ञापन भी नहीं किया जाता है.

इस बार बप्पा की करीब 11 फीट की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और वडाला में करीब 15 किलोमीटर तक की सड़क को सीसीटीव कैमरे की निगरानी रखा जाएगा.

यहां भक्तों द्वारा दान में आनेवाली राशि से विकलांग बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया जाएगा. यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी स्टेशन वडाला है और भक्त दिन में किसी भी वक्त आकर बप्पा के दर्शन कर सकते हैं.

wadalacha-raja

ये हैं मुंबई के गणपति पंडाल, जो अपनी अलग-अलग खासियतों की वजह से काफी मशहूर हैं. भक्तों की इनपर आस्था भी इतनी गहरी है कि हर साल इन पंडालों में भक्तों का जन-सैलाब उमड़ता है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10