निधिवन का रहस्य हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था.
निधिवन की तरह ही मध्यप्रदेश में स्थित एक ऐसा मंदिर है जिसमे रात को 2 से 5 के बीच यदि कोई साधारण मनुष्य चला जाता है तो उसकी मृत्यु निश्चित है.
इस अनोखे मंदिर के बारे में कहा जाता है कि सदियों पहले के माँ शारदा के भक्त अमर योद्धा आते है माँ का श्रृंगार करने को.
मध्यप्रदेश में स्थित ये मंदिर अपार श्रद्धा के साथ साथ एक रहस्य का भी केंद्र है.

