ENG | HINDI

सदियों पुराने इस मंदिर में श्रृंगार करने आते है माता के अमर भक्त, पूजा में व्यवधान डालने वाले को मिलती है मौत!

meher shardadevi

mehar mata

मेहर शारदा माँ मंदिर के पास ही आल्हा तालाब भी है और मंदिर के पास देवी के अनन्य भक्त आल्हा और उदल की प्रतिमाएं भी है. आल्हा उदल की कथाएं मध्यप्रदेश संभाग में बहुत प्रचलित  है. ये दोनों भाई पृथ्वीराज चौहान के साथ युद्ध भी लड़े थे. दोनों ही भाई माँ शारदा देवी के भक्त थे.

कहा जाता है कि वो दोनों हमेशा इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आते थे. कथाओं में ये भी कहा जाता है कि इन दोनों भाइयों की भक्ति से प्रसन्न होकर शारदा देवी ने इन्हें अमरत्व प्रदान किया था.

1 2 3 4 5 6 7