बॉलीवुड

मराठी फिल्मों की नकल हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

मराठी फिल्म की रीमेक – आजकल सब जगह श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़की चर्चा हो रही है और जाह्नवी भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी है.

उनकी ये फिल्म मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है. सैराट फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था और मराठी होने के बावजूद ये फिल्म हिंदी भाषियों को भी पसंद आई थी. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि धड़क भी शायद सैराट जितनी पॉप्युलर हो जाए, मगर क्या होगा ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

वैसे हम आपको बता दें कि सैराट कोई पहली फिल्म नहीं है जो मराठी फिल्म की रीमेक हो. इससे पहले भी बॉलीवुड में कई मराठी फिल्मों की रीमेक बन चुकी है.

मराठी फिल्म की रीमेक –

१ – पोस्टर ब्वॉयज

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म पोस्टर ब्वॉयज को श्रेयस तलपड़े ने निर्देशित किया था और इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. फिल्म फ्लॉप थी लेकिन इसकी ओरिजनल मराठी फिल्म पोश्टर ब्वॉयज (2014) सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन समीर पाटिल ने किया था.

२ – दम लगा के हईसा

साल 2015 में आई सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म ‘दम लगा के हईसा’ भी मराठी फिल्म ‘अगडबम’ (2010) की ही रिमेक थी. इस फिल्म को सतीश मोतलिंग ने निर्देशित किया था. कम बजट की इस फिल्म को आम जनता का खूब सपोर्ट मिला था.

३ – गोलमाल रिटर्न्स

बॉलीवुड में गोलमाल सीरीज बहुत पॉपुलर सीरीज में से एक है. इन सीरीज को निर्देशक रोहित शेट्टी ही बनाते आए हैं. गोलमाल सीरीज की सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ भी साल 1989 में आई फिल्म फेका फेकी की रिमेक थी. इस फिल्म के निर्देशक विपिन वर्ती थे. गोलमाल के 4 पार्ट्स बन चुके हैं और चारों सीरीज ने 100 करोड़ के ऊपर ही बिजनेस किया है.

४ – हे बेबी (2007)

अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में एक हे बेबी भी रिमेक थी. इस फिल्म को कॉमेडी फिल्ममेकर निर्देशक साजिद खान ने बनाया था लेकिन ये भी मराठी फिल्म ‘बालचे बाप ब्रह्मचारी’ (1989) के आधार पर बनाई गई थी. इस फिल्म को गिरीश घाणेकर ने निर्देशिक किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे.

५ – भागम भाग

प्रियदर्शन की पॉपुलर फिल्मों में से एक थी फिल्म भागम भाग, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और लोगों को खूब पसंद भी आई थी. ये फिल्म साल 2006 में आई थी जिसे निर्देशक प्रियदर्शन ने बनाया था लेकिन इसका मराठी वर्जन यानि ओरिजनल फिल्म बिनधास्त (1999) थी जिसे चंद्रकांत कुलकर्णी ने निर्देशित किया था.

ये है मराठी फिल्म की रीमेक – मराठी की रीमेक कुछ फिल्मों ने जहां अच्छा बिज़नेस किया वहीं कुछ फ्लॉप साबित हुई, अब देखना ये है कि सैराट की रीमेक धड़क दर्शकों का दिल धड़काने में कितनी कामयाब होती है.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago