ENG | HINDI

मणिकरण – पहाड़ों में बसा धार्मिक सद्भावना का एक स्थल

manikaranfeatured

यहाँ का जो गुरुद्वारा है वह सिख धर्म के मुताबिक बड़ा पवित्र माना जाता है और इसके साथ ही यह सिखों का विशेष धार्मिक स्थल है. आज भी इस गुरूद्वारे में हजारों की तादाद में लोग दर्शन के लिए आते हैं और साथ ही यहाँ के पहाड़ों और उनकी सुन्दरता को देख कर मंत्रमुग्ध भी हो जाते हैं.

गुरुद्वारा के अलावा यहाँ पर विशेष विष्णु मंदिर भी है और यह माना जाता है कि इस मंदिर की मूर्ति अयोध्या से लाकर यहाँ पर स्थापित की गई है. इसके अलावा पास में ही हिमाचल की प्रमुख नदियों में से एक पार्वती नदी बहती है.

nainabhagwatitemplemanik

1 2 3