विशेष

मंदिरा बेदी ने साड़ी में Push-ups कर बता दिया कि महिलाओं के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं

साड़ी में Push-ups  – क्या आप साड़ी पहनकर दौड़ सकती हैं? डांस कर सकती हैं? Push-ups कर सकती हैं? नहीं ना।

लेकिन मंदिरा बेदी कर सकती है। मंदिरा बेदी ने साड़ी में Push-ups कर ये बता दिया कि लड़कियों के लिए कुछ बही नामुमकिन नहीं है।

सामान्य तौर पर लड़कियां साड़ी ना पहनने के लिए यही एक्सक्यूज़ देती हैं कि उनसे साड़ी पहनकर काम नहीं होता है। यहां तक की कई लड़कियां सलवार-कुर्ता ना पहनने के लिए भी यही कारण देती हैं। उन लड़कियों को मंदिरा बेदी और कविता दलाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि मंदिरा बेदी साड़ी में Push-ups करती हैं तो कविता दलाल सलवार-कुर्ते में ही WWE रिंग में उतर रही है और अपनी अपोनेन्ट्स को हरा रही है।

साड़ी में Push-ups –

मंदिरा बेदी ने किये साड़ी में Push-ups

अपने करियर में हमेशा अलग-अलग चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली मंदिरा बेदी आज मंदिरा बेदी फेमिनिज्म का एक रियल एक्ज़ाम्पल बनी हुई हैं। वो आए दिन कुछ ऐसा करते रहती हैं जिन्हें हर कोई उन्हें फॉलो करने के लिए मजबूर हो जाता है। वो हर चीजों को अपने तरीके से इंटरपरेट करती हैं और फेमिनिज्म को लेकर हमेशा कॉन्सयिस बात ही बोलती हैं। मंदिरा अपने काम को लेकर भी काफी सीरियस हैं। काम के प्रति उनकी ईमानदारी इस से जाहिर होती है कि उनके द्वारा DDLJ में किया गया छोटा-सा रोल भी आज तक लोगों को याद है।

इंडिया में क्रिकेट की कमेंटरी करने वाली भी वो पहली महिला हैं। लेकिन इन उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वो फिटनेस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने साड़ी में push-ups कर बता दिया कि लड़कियों के लिए कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है और वो साड़ी पहनकर भी इसे कर सकती हैं।

अब आप सोच सकते हैं कि जहां कई लड़कियां साड़ी पहनकर चल नहीं पाती हैं वहीं मंदिरा बेदी ने साड़ी में push-ups किए वो भी ऑन कैमरा। हैरान करने वाली बात तो है।

सब्यसाची ने साड़ी ना पहनने पर शेमऑन कहा था

साड़ी पहनने का काम के लिए पिछले दिनों सब्यसाची ने भी लड़कियों से शर्म करने की दुहाई दी थी। हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में इंडियन स्टूडेंट्स को लेक्चर देते वक्त सब्यसाची ने गुस्से मे कहा था, ‘मुझे लगता है भारतीय होने के बाद भी जिन महिलाओं को साड़ी पहननी नहीं आती, उन्हें शर्म आनी चाहिए।’ जिसकी बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी। खैर उन्होंने अपनी बात के लिए बाद में माफी भी मांग ली थी।

इस महिला ने भी साड़ी में किए push-ups

इस महिला ने भी साड़ी पहनकर push-ups किए। इस वीडियो में देखिए। वीडियो में महिला साड़ी पहनकर push-ups कर रही है और एक बच्चा उसके पीठ पर बैठा है। तो अब मत बोलिएगा कि साड़ी पहनकर काम करना मुश्किल है।

कविता दलाल

इसी तरह कई लड़कियां आजकल जींस-टॉप पहनने के लिए सलवार-कुर्ता पहनने में होने वाली दिक्कतों की बात करती हैं। लेकिन सलवार-कुर्ते में जब कविता दलाल WWE रिंग में उतरती हैं तो सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। बागपत, हरियाणा की कविता दलाल ना केवल सलवार कुर्ते में WWE रिंग में उतरती हैं बल्कि फ़ाइट भी जीतती हैं।

साड़ी में Push-ups देखने के बाद अब ना कहना कि साड़ी पहनकर काम नहीं होता। क्योंकि साड़ी पहनकर अब कई लड़कियां इतने बड़े-बड़े और महान काम कर रही हैं कि आपको अपने इस बहाने पर खुद ही शर्म आ जाएगी।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago