ENG | HINDI

भोलेनाथ क्यों करते हैं तांडव नृत्य?

shiv-taandav

इसी तरह भगवान् शिव के कंधे के करीब बायीं ओर अग्नि दिखाई देती हैं, जिसे विनाश का प्रतीक कहा जाता हैं.

इस अग्नि का यह प्रतीक हैं कि अप्रिय सर्जना को इस अग्नि से नष्ट कर दीजियें. इसी तरह भगवान शिव का  दूसरा उठा हुआ हाथ और एक पैर स्वतंत्रता और उठान का प्रतीक हैं और भगवान् शिव का लयबद्ध होकर अपनी गति में नृत्य करना यही बताता हैं कि जीवन गति के बिना कुछ नहीं हैं, लेकिन गति में भी लय होना आवश्यक हैं ताकि गति नियंत्रण में रहे.

angry2

भगवान शिव का नटराज रूप धारण कर उनके द्वारा किया गया तांडव नृत्य अज्ञानता और अहंकार पर विजय के प्रतीक के रूप में दिखाया गया हैं और हिन्दू धर्म में भोलेनाथ की इस विचारधारा को जीवन में उतारने की सलाह भी दी जाती हैं.

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष