ENG | HINDI

भोलेनाथ क्यों करते हैं तांडव नृत्य?

shiv-taandav

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव ने नटराज का रूप क्यों धारण किया और इस रूप को धारण करने के बाद तांडव नृत्य क्यों किया?

आईएं आज आप को बताते हैं. भगवान शिव और उनके तांडव नृत्य से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी.

नटराज का शाब्दिक अर्थ होता हैं नृत्य करने वाला सम्राट या पुरे संसार के सभी नृत्य करने प्राणियों का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति जो सृजन भी करता हैं और विनाश भी करता हैं. दरअसल भगवान् शिव के नटराज स्वरुप की उत्पत्ति “आनंदम तांडव” से जुड़ी हुई हैं. भगवान् शिव के इस नटराज अवतार के पीछे दो मान्यताएं हैं.

पहली दक्षिण भारत के चोला साम्राज्य से जुड़ी हैं और दूसरी मान्यता पल्लव वंश के समय से जुड़ी हुई हैं.

5

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष