बॉलीवुड

बोलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार की 10 रेयर तस्वीरें ! सेक्सी परवीन बाबी का शौहरत से तन्हाई तक का सफरनामा

वैसे परवीन बाबी का नाम तो आज सभी जानते हैं लेकिन आज की पीढ़ी को इनकी दर्द भरी कहानी का पता नहीं है.

जितनी जल्दी परवीन बाबी बोलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार बनीं थीं उतनी ही जल्दी इनकी जिंदगी का अंत भी हो गया था.

तो आइये तस्वीरों से जानते हैं परवीन बाबी की रंगीन दुनिया का काला सच-

1. परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ था. यह बोलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार बनी और अपने करियर में इन्होनें अपनी एक्टिंग के दम पर जगह बनाई थी.

2. फिल्म निर्देशक बी आर इशारा ने जब इनको पहली बार देखा था तब वह खुलेआम सिगरेट पी रही थीं और छोटी स्कर्ट में थीं. कहते हैं कि निर्देशक को परवीन पहली नजर में पसंद आ गयी थीं.

3. परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ 8 फिल्मों में काम किया था और अच्छी बात यह है कि सभी फ़िल्में बॉक्स-आफिस में धमाल करने में कामयाब रही थीं.

4. परवीन बाबी और महेश भट्ट के बीच अफेयर की ख़बरें 80 के दशक में चारों और थीं. बोलीवुड की यह जोड़ी तब की सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहने वाली जोड़ी थी.

5. यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि परवीन ने अमिताभ बच्चन पर एक केस भी दर्ज किया था जिसमें बाबी ने अमिताभ पर यह आरोप लगाये थे कि अमिताभ उनको मारना चाहते है. हालांकि परवीन कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं कर पाई थीं.

6. 20 जनवरी 2005 को परवीन ने रहस्यमयी परिस्थितियों में दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालाँकि आज तक कोई नहीं जान पाया है कि वह आत्महत्या थी या हत्या थी.

7. ऐसा बोला जाता है कि इनको कुछ अजीब तरह की बीमारी हो गयी थी जिसमें उनको लगता था कि हर कोई इनको मारना चाहता है.

8. सन 1988 में आई फ़िल्म ‘आरक्षण’ इनकी आखरी फिल्म रही थी. इसके बाद वह कभी अपनी लव स्टोरी के कारण खबरों में रहीं तो कभी अमेरिका में आध्यात्मिक शान्ति खोजते हुए मिली.

9. अपनी मौत के 2 माह पहले ही उन्होंने खुद को एक कमरें में अकेले बंद कर लिया था. इस बीच वह अपने पड़ोसियों को भी मात्र 10 से 15 बार नजर आई थीं.

10. वैसे परवीन अपनी माँ के काफी नजदीक थीं और जब साल 2002 में इनकी माँ की मृत्यु हुई तो परवीन वाकई पूरी तरह से टूट चुकी थीं.

इस तरह से एक खुबसूरत अदाकारा का अंत हो जाता है. जानकर मानते हैं कि फ़िल्मी पर्दे पर हिट रही इनकी निजी जिंदगी में कभी इनको सच्चा प्यार नहीं मिला जो आखिर में इनकी बर्बादी का कारण भी रहा था.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

6 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

6 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

6 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

6 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

6 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

6 years ago