यात्रा और खान-पान

कश्मीर के बाद अगर कहीं स्वर्ग है तो यही हैं !

हरियाली की चादर ओढ़े हुए प्रकृतिक सौन्दर्य से लिपटा राज्य केरला जिसके सौन्दर्य की जितनी तारीफ़ करें उतनी कम ही लगती है.

केरला की धरती हरे रंग से रंगी हुई – ऊपर नीला आसमान, नीचे हरीभरी धरती और झील का नीला नीला पानी दिल में एक सुकून भरता हैं.

आँखों की प्यास बढाता है और अपनी तरफ आने को मजबूर करता है.

आइए  देखते है केरला की कुछ बेहतरीन तस्वीर

1.  सुबह-सुबह सूरज की लाली जब केरला की जमीं पर बिखरती है तो उसका नजार कुछ इस तरह दिखता  है.

2.  केरला जब त्योहार के रंग में लिपटा हुआ रहता हैं तो उसका दृश्य कुछ ऐसे सजा हुआ प्रतीत होता है.

3.  कोहरे के बादल जमीं पर आते है तो केरला की हरीयाली का रूप कुछ इस तरह निखर हुआ लगता है.

4. बरखा की बूंदों की लड़ियाँ जब केरला की धरती पर उतरती है तो केरला का नजारा ऐसे लगता है मानो बरखा की बूंदों ने केरला का श्रृंगार कर दिया हो.

5.  दूर दूर तक हरीयाली से लिपटी केरला की वादियाँ आँखों की तड़प और बढा देती है.

6.  रंग-बिरंगे फूलों और हरी हरी प्रकृति से सजा झील का किनारा आँखों को ठंडक और ख़ुशी से भर  देता है.

7.  नीले नीले बादल से ढका समुद्र का नीला नीला पानी और किनारों से टकराती लहरे दूर दूर तक फैले सपनो की तरह मनमोहक लगती है.

8.  पहाड़ों पर की जानेवाली बागबानी का या नज़ारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.

9.  पहाड़ो और जमीं पर सजे केरला की हरी हरी चादरें और उनके पीछे नीले नीले पहाड़ ऐसे लगता है जैसे किसी चित्रकार की कल्पना हैं.

10.  केरला के गाँव में घुमने के लिए पानी पर तैरती नाव – ऐसी सैर और कही नहीं मिलेगी.

11.  झीलों और जंगल के बीच घूमते खेलते बच्चे – ऐसी मौज कही और हो ही नहीं सकती.

12.  आसमान में सुबह लाल पीला रंग बदलते बादल और धरती पर बिखरी हरी हरी खेती किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती.

13.  जंगल से घूमते फिरते  चट्टानों की दीवारों से टकराकर नाचते झरने उसका दूध जैसा श्वेत पानी

14.  जंगल के बीच  बनी पत्थर की मूर्ति जैसे जंगल की कोई अनसुनी कहानी कहना चाहती है .

15.  केरला की सुन्दर वादी के बीच खेती करते हुए किसान और उनका फसलों का रोपण करता हुआ यह नज़ारा अनोखा दिखता है.

16.  कुदरत का वरदान है केरला का यह दृश्य – चट्टानों से निकलती झरनों की श्वेत  धारा  जो जमीं में उतरकर जंगल के पेड़ों के रंग से रंग जाती हैं.

17.  खुले आसमान में धुप की किरण संग केरला की सड़के जो रंगों से शुरू होकर रंगों में जा मिलती है .

18.  केले के पत्तों पर रखे केरला के स्वादिष्ट पकवान और व्यंजन जो कहीं और खाने को नहीं मिल सकते.

केरला का यह अद्भूत दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं. ऐसा सुंदर नजारा केरला की धरती के अलावा कही और देखने को नहीं मिल सकता.

केरला की धरती के इन नजारों को देखना है तो एक बार केरला की सैर जरुर करके आयें.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago