धर्म और भाग्य

इस मंदिर में विराजमान देवी को लगती है गर्मी ! इंसानों की तरह आता है पसीना !

गर्मी और पसीने से बचने के लिए लोग अपने घरों और दफ्तरों में AC लगाते है ताकि उन्हें इससे राहत मिल सके.

क्या आप एक ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं जहां विराजमान माता की मूर्ति को इंसानों की तरह गर्मी लगती है और पसीना भी आता है!

इतना ही नहीं माता की मूर्ति को गर्मी का अहसास न हो इसके लिए पूरे मंदिर में AC भी लगाया गया है.

काली माई का मंदिर

जबलपुर के सदर इलाके में स्थित काली माई का मंदिर जहाँ  मां काली की करीब 550 साल पुरानी प्रतिमा विराजमान है. मान्यता है कि स्वयंसिद्ध माता काली की भव्य प्रतिमा गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित की गई थी.

बताया जाता है कि माता काली की इस प्रतिमा से गर्मी बर्दाश्त नहीं होती है और उन्हें पसीना आने लगता है. माता को पसीना न आए इसके लिए भक्तों ने इस मंदिर में बकायदा एसी भी लगवाया है.

 

काली माई का मंदिर – विज्ञान ने भी इसे माना चमत्कार

काली माई का मंदिर जहाँ जब भी AC बंद होता है, उनकी प्रतिमा से पसीना निकलने लगता है, जिसे साफ तौर से देखा जा सकता है.

हालांकि माता की प्रतिमा से निकलने वाले पसीने के रहस्य को जानने के लिए कई बार खोज भी की गई लेकिन यह आज भी रहस्य बना हुआ है. तभी तो विज्ञान भी इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानता है.

 

ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार

मंदिर ट्रस्ट के पंडितों की मानें तो रानी दुर्गावती के शासनकाल में मदनमहल पहाड़ी में निर्मित मंदिर में काली माई की प्रतिमा को स्थापित किया जाना था. इसके लिए शारदा देवी की प्रतिमा के साथ काली माई की प्रतिमा को लेकर एक काफिला मंडला से जबलपुर के लिए निकला.

जैसे ही वो काफिला जबलपुर के सदर इलाके में पहुंचा तो मां काली की प्रतिमा को लेकर चलने वाली बैलगाड़ी वहीं रुक गई और उसी रात काफिले में शामिल एक बच्ची के सपने में काली माई ने दर्शन देते हुए कहा कि उन्हें यहीं स्थापित किया जाए.

माता की इस प्रतिमा को तालाब के बीचोबीच एक छोटी सी जगह पर स्थापित किया गया जहां बाद में काली माई का मंदिर बनाया गया.

 

काली माई का मंदिर जहाँ माता की मौजूदगी का होता है अहसास

कहा जाता है इस मंदिर में हर वक्त काली माई की मौजूदगी का अहसास होता है. यही वजह है कि रात के वक्त मंदिर में किसी को भी रुकने या सोने की इज़ाजत नहीं दी जाती है.

काली माई का मंदिर जिसके आसपास मौजूद प्रसाद और पूजा के सामान बेचनेवाली सभी दुकाने करीब दो सौ साल पुरानी बताई जाती है.

मौसम चाहे कोई भी हो, एसी बंद होते ही काली माई की प्रतिमा से निकलनेवाला पसीना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है.

तभी तो काली माई के दरबार में होनेवाले इस चमत्कार को नमस्कार करने के लिए हर मौसम में भक्तों का तांता लगा रहता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago