ENG | HINDI

क्या वाकई में शंकर भगवान है या फिर हमने बनाया?

lord-shiva

दरअसल, इस देश में आध्यात्मिक विकास और मानवीय चेतना को आकार देने का काम सबसे ज़्यादा एक ही शख्सियत के कारण है और वह व्यक्ति कोई और नहीं वह “शिव” हैं.

Lord shiva

आदि योगी शिव ने ही इस संभावना को जन्म दिया कि मानव जाति अपने मौजूदा अस्तित्व की सीमाओं से भी आगे जा सकती है.

तो क्या शंकर भगवान को हमने अपनी कल्पना से इतना वृहद्, इतना शक्तिशाली बना दिया या शिव जैसा सचमुच कोई है जो हमारी सोच से भी कही अधिक महान है जो इस संसार का संरक्षक हैं?

स्वयं विचार करे.

1 2 3 4