ENG | HINDI

क्या वाकई में शंकर भगवान है या फिर हमने बनाया?

lord-shiva

मजेदार बात यह है कि अंग्रेजी में भी स्त्री के लिए ‘शी’(she) शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यदि आप सिर्फ “शि” का बहुत अधिक जाप करेंगे, तो वह आपको असंतुलित कर देगा, इसलिए इस मंत्र को मंद करने और संतुलन बनाए रखने के लिए उसमें “व” जोड़ा गया. “व” “वाम” से लिया गया है, जिसका अर्थ है प्रवीणता.

‘शि-व’ मंत्र में एक अंश उसे ऊर्जा देता है और दूसरा ‘शिव’ शब्द का वास्तविक अर्थ ही है- जो नही है, ‘जो नहीं है’ से आशय है, जिसका अस्तित्व ही नहीं है. यहाँ पर जिसका अस्तित्व ही नहीं है का आशय है रिक्तता, शून्यता.

Lord shiva

1 2 3 4