ENG | HINDI

भारत के 5 अद्भुत पर्यटन स्थल जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं है

Malji+Kamra

पातालकोट घाटी (मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा ज़िले से करीब 80 किलोमीटर है पातालकोट घाटी. इस स्थान के लिए कहा जाता है कि यहाँ अब तक नयी सभ्यता पूर्ण रूप से नहीं पहुंची.

इस जगह का नाम पातालकोट पड़ने के पीछे भी एक कारण है. धरती के नीचे के लोक को हिन्दू मान्यता में पातळ लोक कहा जाता है, माना  जाता है की ये घाटी पाताल का द्वार है.

patalkot

इसका कारण ये है की ये घाटी सामान्य स्तर से बहुत नीचे है. इस स्थान का पता कुछ वर्षों पहले ही लगाया गया. यहाँ सभ्यता अभी भी पूरी तरह विकसित नहीं हुई है.

patalkot2
यहाँ के बाशिंदे आदिवासी है और आज भी उन्ही रीति रिवाजों और रहन सहन के हिसाब से जीते है. घुमने के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन जगह है, खासकर के मानसून के मौसम में.

इस मौसम में ये घाटी पूरी तरह बादलों में छुपी रहती है. यहाँ का वातावरण भी बहुत ही शांत है. नए ज़माने की आपाधापी यहाँ अभी तक पूरी तरह नहीं पहुंची है. अगर एक नयी दुनिया, नयी संस्कृति से दो चार होना हो तो इस से बेहतर स्थान नहीं है किसी घुमक्कड़ के लिए.

1 2 3 4 5