ENG | HINDI

भारत के 5 अद्भुत पर्यटन स्थल जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं है

Malji+Kamra

लेप्चागत (पश्चिम बंगाल)

दार्जीलिंग से करीब 18 किलोमीटर दूर और विश्व के सबसे ऊँचे रेलवे स्टेशन घूम से करीब 8 किलोमीटर है ये जगह.

दैविक शांति और खुबसूरत नज़रों से भरपूर. दार्जीलिंग जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के इतना पास होकर भी ये लगभग अनछुआ स्थान है.

lepchagat

अधिकतर पर्यटक दार्जीलिंग से सिक्किम या नेपाल का रुख कर लेते है और नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर इस छोटे से गाँव को बिना देखे ही चले जाते है.

lepchagatone

अगर आपको शांति की तलाश है या फिर बिताने है कुछ दिन अपने किसी खास के साथ तो इस से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी. इस बार पश्चिम बंगाल में घुमने का कार्यक्रम बनाये तो लेप्चाग्त जाना ना भूले.

एक बार वहां जाकर देखिये और खो जाइये प्रकृति के सुंदरतम रूप में .

1 2 3 4 5