ENG | HINDI

जानिए ये गाय क्यों है बाबा रामदेव की पहली पसंद !

भारतीय नस्ल की गायें

6 – भारतीय नस्ल गाय में एक सूर्यकेतु नाड़ी होती है. यह सूर्य की किरणों से निकलने वाली ऊर्जा को सोखती रहती है, जिससे गाय के शरीर में स्वर्ण उत्पन्न होता रहता है. जो शरीर के लिए काफी शक्तिदायक और आसानी से पचने वाला होता है. इसलिए गाय का दूध भी हल्का पीला रंग लिए होता है.

भारतीय नस्ल की गायें

दरअसल, बाबा रामदेव को जब से यह पता चला है कि भारत में अब लोग जर्सी-हॉलिस्टीयन नस्ल की गायों के दूध के स्थान पर भारतीय नस्ल की गायों का दूध पीना पसंद कर रहे हैं तो उन्होंने भी इसको समझकर इसे बढ़ावा देने का निश्चय किया है.

ये है भारतीय नस्ल की गायें जिनको बढ़ने की बात बाबा कर रहे है – क्योंकि जब से यह बात सामने आई हैं कि जर्सी-हॉलिस्टीयन नस्ल की गायों के दूध के सेवन से घुटनो का दर्द और शुगर आदि बीमारी होने की संभावना होती हैं उसके बाद भारत सहित कई देशों के बहुत से लोगों ने भारतीय नस्ल की गायों का दूध पीना शुरू कर दिया हैं.

1 2 3 4 5 6