ENG | HINDI

जानिए ये गाय क्यों है बाबा रामदेव की पहली पसंद !

भारतीय नस्ल की गायें

स्वदेशी की बात करने वाले बाबा रामदेव अब गायों के स्वदेशीकरण की बात कर रहे हैं.

बाबा रामदेव चाहते हैं कि देश में विदेशी नस्ल की गायों जर्सी-हॉलिस्टीयन के स्थान पर भारतीय नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जाए.

दरअसल, जब से बाबा रामदेव को यह पता चला है कि भारतीय नस्ल की गायें दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देती है और उनका दूध विदेशी नस्ल की गायों से ज्यादा लाभदायक है तबसे बाबा भारतीय नस्ल की गायों का गुणगान कर रहे हैं. आप भी देखिए भारतीय नस्ल की गायें जिन्हें बाबा रामदेव पालना चाहते हैं.

1 – गिर नस्ल की यह गाय विश्व में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में से एक है. भारतीय नस्ल की यह गाय गुजरात के गिर में पाई जाती है. गिर नस्ल की गाय की विशेषताओं के कारण अब भारत में इसकी मांग दिन ब दिन जोर पकड़ती जा रही है.

pics-1

1 2 3 4 5 6