3. आईसीआईजे तथा एचएसबीसी की सूची में सामने आए नामों के पास से कुल 13,186 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया जा चुका है, जिससे आरोपियों की धड़पकड़ तेज होगी. वैसे खुद आजतक स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत का कितना धन काले धन के रूप में विदेशों में है. स्विजरलैंड के ही बैंक में 50 करोड़ रुपैय भारत का काला धन होने की बात बोली जाती है.

