ENG | HINDI

9 साल से अविजित दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोका भारत ने: अश्विन का कमाल या करामात पिच की!

India South Africa

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज हराकर अपनी लाज तो बचाली. लेकिन पिच के बारे में शुरू हुए विवाद में रविचंद्रन अश्विन की उम्दा गेंदबाजी को वो प्रशंसा ना मिल सकी जिसके वो हकदार थे. 

virat-kohli

ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका और इंग्लैंड में भी घरेलु श्रृंखला में पिच गेंदबाजों की मदद के लिए बनाये जाते है पर उन पिचों पर उनके बल्लेबाज़ भारत की तरह धराशायी नहीं हो जाते.

नागपुर का पिच केवल स्पिनर की मदद के लिए बनाया गया था, ऐसा पिच जिसमे भारत के बल्लेबाजों को भी खेलने में मुश्किल हुई.

कहीं ऐसा तो नहीं T 20 और वन डे में धोनी की कप्तानी में हारने के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपनी साख ज़माने को ऐसा पिच तैयार करवाया जिससे भारत जीते और उन्हें वन डे की कप्तानी भी मिल जाए.

भारत ने ये मैच और सीरीज ज़रूर जीत ली लेकिन क्रिकेट के अनुसार ऐसा पिच अच्छा नहीं था.

भारतीय टीम और अश्विन को श्रृंखला जीतने के लिए बधाई. आशा करते है विदेशी धरती पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

1 2 3 4 5 6